सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से ग्रामीणों में उबाल, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
स्टेट डेस्क, केएमपी भारत, पटना
सिवान जिला अंतर्गत महाराजगंज प्रखंड के कसदेवरा पंचायत के उपाध्याय टोला स्थित एक मस्जिद के मौलाना द्वारा धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने से क्षेत्र में भारी तनाव फैल गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने महाराजगंज थाना पहुंचकर मौलाना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। ग्रामीणों में भारी आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है।
मौलाना की पहचान सारण निवासी सिदाकत हुसैन के रूप में
थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो की जांच के बाद आरोपी की पहचान सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर खुर्द गांव निवासी गुलमोहम्मद अंसारी के पुत्र सिदाकत हुसैन के रूप में की गई है। सिदाकत उपाध्याय टोला की मस्जिद में मौलाना के रूप में कार्यरत था। उसने धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
गांव में बढ़ा तनाव, मौके पर पहुंची पुलिस ने संभाला मोर्चा
वीडियो वायरल होते ही ग्रामीणों में उबाल आ गया और बड़ी संख्या में लोग मस्जिद के बाहर एकत्र होकर विरोध जताने लगे। मौके की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम तत्काल मस्जिद पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस की तत्परता से बड़ी अप्रिय घटना होने से टल गई।
थाना कांड संख्या 333/25 के तहत दर्ज हुई प्राथमिकी
पुलिस ने ग्रामीणों के लिखित आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 333/25 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उसे सीवान मंडल कारा में रखा गया है।
पुलिस ने की अपील – अफवाहों से बचें, शांति बनाए रखें
थानाध्यक्ष ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहें और शांति बनाए रखें। मामला पूरी तरह कानून के अनुसार निपटाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।