हथियार, बुलेट मोटरसाइकिल और 8 मोबाइल बरामद; एसटीएफ के साथ संयुक्त ऑपरेशन में सफलता
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान।
सक्रिय पुलिसिंग और त्वरित कार्रवाई के तहत सिवान पुलिस ने रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के चर्चित मुखिया रांधा कुमार साह हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए इस मामले में शामिल सभी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारियों के साथ ही पुलिस ने एक देसी पिस्टल, एक बुलेट मोटरसाइकिल और आठ मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा गुरुवार (11 दिसंबर 2025) को आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गई।
सड़क किनारे बाइक सवार अपराधियों ने की थी हत्या
घटना 3 दिसंबर 2025 की है, जब ग्राम फुलवरिया में सड़क के पास पंचायत गोपी पतियाव (थाना एम.एच. नगर) के मुखिया रांधा कुमार साह को बुलेट मोटरसाइकिल से आए अज्ञात अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया था। मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। परिजनों के फर्द बयान के आधार पर रघुनाथपुर थाना में कांड दर्ज कर पुलिस सक्रिय हो गई थी।
तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
जांच को तेज करते हुए पुलिस ने तकनीकी पहलुओं, सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस और मानवीय सूचना को आधार बनाया। इसके बाद सिवान जिला पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर घटना में शामिल तीनों आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मामले से जुड़े अन्य बिंदुओं पर भी जांच जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पते
- विशाल कुमार यादव, पिता – बादशाह यादव, निवासी – गोपी पतियाव, थाना एम.एच. नगर, सिवान
- सत्यम कुमार राम, पिता – चन्द्रशेखर राम, निवासी – नदियाव, थाना एम.एच. नगर, सिवान
- अंकित कुमार, पिता – बच्चा लाल सिंह, निवासी – दूधहा, थाना रघुनाथपुर, सिवान
मुख्य आरोपी विशाल कुमार का लंबा आपराधिक इतिहास
पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी विशाल कुमार यादव के खिलाफ बिहार और उत्तर प्रदेश में दर्जनों मामले दर्ज हैं, जिनमें बी.एन.एस., आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, चोरी और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं। उसके खिलाफ 13 आपराधिक मामले दर्ज पाए गए हैं, जिनमें हुसैनगंज, नगर थाना, रघुनाथपुर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के हरैया, पुरानी बस्ती, कोतवाली, सलेमपुर, चकेरी और लालगंज थानों में भी मुकदमे शामिल हैं।
बरामदगी में हथियार और वाहन शामिल
पुलिस टीम ने आरोपियों से हत्या में इस्तेमाल हथियार और वाहन भी बरामद किया है—
- देसी पिस्टल – 01
- बुलेट मोटरसाइकिल – 01
- मोबाइल फोन – 08






