Siwan News: न्याय मार्ग स्थित सीपीआईएम कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

Share

पार्टी कांग्रेस के फैसलों को लागू करने व जन आंदोलन तेज करने पर हुआ मंथन

स्टेट डेस्क, केएमपी भारत, पटना
सीवान।
सीपीआईएम के जिला कार्यालय, न्याय मार्ग श्रीनगर में जिला सचिव फूल मोहम्मद अंसारी की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की सामान्य बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में राज्य सचिव मंडल के सदस्य मोहम्मद अली मुख्य अतिथि व प्रमुख वक्ता के रूप में मौजूद रहे।

बैठक में हाल ही में तमिलनाडु के मदुरै में सम्पन्न 24वीं पार्टी कांग्रेस में लिए गए निर्णयों को जमीनी स्तर पर लागू करने की रणनीति पर चर्चा हुई। मोहम्मद अली ने कहा कि सीपीआईएम देश की सबसे लोकतांत्रिक पार्टी है, जहाँ साधारण सदस्य भी खुलकर बहस और सुझाव रख सकता है। उन्होंने बताया कि पार्टी कांग्रेस ने सदस्यता शुल्क को ₹5 से बढ़ाने का निर्णय लिया है जबकि अवकाश की उम्र 73 वर्ष बनी रहेगी।

नव-फासीवाद के खिलाफ जन आंदोलन का आह्वान
मोहम्मद अली ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर कर रहे हैं और संविधान से ‘धर्मनिरपेक्ष’ व ‘समाजवादी’ शब्द हटाने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में नव-फासीवाद का खतरा बढ़ रहा है, जिससे निपटने के लिए व्यापक जन आंदोलन जरूरी है। पार्टी कांग्रेस ने इस बात पर जोर दिया है कि आम जनता के मुद्दों को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और आर्थिक-सामाजिक सवालों पर प्रतिरोध संगठित किया जाएगा।

सदस्यता अभियान और युवाओं को जिम्मेदारी
बैठक में बताया गया कि पार्टी युवाओं को योग्यतानुसार नेतृत्व दे रही है। समाजवाद और साम्यवाद को ही पूंजीवाद व साम्राज्यवाद का विकल्प बताते हुए पार्टी ने सदस्यता अभियान चलाने और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में अर्जुन यादव, डॉ. दयानंद सिंह, परमा चौधरी, अरुण कुमार सिंह, डॉ. लालजी नारायण, चन्द्रमा प्रसाद सहित कई नेता शामिल हुए।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031