कानू हलवाई समाज के लोगों की बड़ी भागीदारी, गीत-संगीत और सांस्कृतिक झांकियों ने बांधा समां
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
महाराजगंज (सीवान)।
अनुमंडल मुख्यालय स्थित एक मैरेज हॉल में शनिवार को कानू हलवाई समाज के कुलदेवता संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी महाराज का वार्षिक पूजनोत्सव पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। आयोजन कानू हलवाई महासभा के तत्वावधान में हुआ, जहां समाज के महिला-पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ धर्मनाथ पांडेय ने की। इसके बाद बाबा गणिनाथ महाराज की भव्य झांकी का पूजन किया गया। भजन सम्राट रमेश सजल ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं, जिन पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं। उनकी बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ संदेश देती प्रस्तुति ने लोगों को विशेष रूप से प्रभावित किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक हेमनारायण साह, विधान पार्षद राधाचरण सेठ, प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, मुख्य पार्षद शारदा देवी, सीवान नगर परिषद की मुख्य पार्षद शेम्पी गुप्ता, पूर्व मुख्य पार्षद मंजू देवी व कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने संत गणिनाथ महाराज को नमन कर समाज की एकजुटता और संस्कारों के संरक्षण पर बल दिया।
वक्ताओं ने कहा कि संत-महात्मा, ऋषि-मुनि और कुलदेवता हमारी संस्कृति और सभ्यता के धरोहर हैं। उनकी पूजा और प्रेरणा से समाज संस्कारवान बनता है। कार्यक्रम के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया।
पूरे आयोजन में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का अनोखा संगम देखने को मिला। मौके पर मुखिया वीरेंद्र साह, नागेंद्र साह, गुड्डन प्रसाद, डॉ. विनय कुमार, भोला प्रसाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।