क्षेत्र में शोक की लहर
बिहार डेस्क l पटना
केएमपी भारत न्यूज़। जीरादेई ( सीवान)। 106 जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के तीतरा बंगरा गांव में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसे में दो स्कूली बच्चों की मौत के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। यह हादसा जीरादेई थाना क्षेत्र के विजयीपुर मोड़ के पास हुआ, जहां बस से कुचलकर दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी।
हादसे में तीतरा बंगरा के सोनू सिंह के पुत्र दीपांशु सिंह (15) और दिवाकर सिंह के पुत्र दिव्यांशु सिंह (16) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बच्चे स्थानीय विद्यालय के छात्र थे।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दुखद घटना की खबर मिलते ही समाजसेवी इंजीनियर प्रमोद कुमार मृतक परिवारों से मिलने पहुंचे। उन्होंने दोनों परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि यह पूरे क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने की मांग की ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों। साथ ही दोनों परिवारों को हरसंभव आर्थिक और सामाजिक सहायता देने का भरोसा भी दिया।
इस मौके पर बृजेश कुमार, हर्ष केसरी, आशीष कुमार और वैभव चौबे सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। उन्होंने भी परिजनों को सांत्वना दी और प्रशासन से मृतकों के परिजनों को सरकारी मुआवजा देने की मांग की।
ग्रामीणों ने कहा कि विजयीपुर मोड़ पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। लोगों ने वहां स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है।






