सिवान नगर परिषद क्षेत्र में मनमर्जी से चल रहा काम, दुकानदारों ने जताई नाराजगी
बिहार न्यूज डेस्क, केएमपी भारत, सिवान

बरसात के मौसम में सिवान नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 अंतर्गत नया बाजार और जेपी चौक क्षेत्र में नाला ढलाई का काम जल्दबाज़ी में शुरू कर दिया गया है। स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता हो रहा है और ठेकेदार मनमर्जी से घटिया सामग्री का उपयोग कर रहे हैं।
कहीं 3 इंच तो कहीं 4 इंच की ढलाई, काम पर उठ रहे सवाल

नाम न छापने की शर्त पर कई दुकानदारों ने बताया कि नाले की ढलाई में जगह-जगह पर मोटाई में अंतर है। कहीं 3 इंच तो कहीं 4 इंच की ढलाई की जा रही है। कचहरी रोड स्थित जेपी चौक से लेकर अधिवक्ता सुभाषकर पांडेय के घर तक नाले का निर्माण कार्य हो रहा है, लेकिन मानक के अनुरूप गुणवत्ता नजर नहीं आ रही।
दरबार रोड पर अधूरा नाला, दुकान के सामने जमा है गंदगी
दरबार रोड की स्थिति भी कुछ अलग नहीं है। ‘मनपसंद कपड़ा दुकान’ के ठीक नीचे पिछले 6 महीनों से नाला निर्माण अधर में लटका हुआ है। निर्माण कार्य का मलबा और नाले की गंदगी दुकानों के सामने जमा कर दी गई है जिससे क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है। रास्ता वन-वे हो गया है, जिससे ग्राहकों की आवाजाही में भी दिक्कतें हो रही हैं।
ठेकेदार की सुस्ती से परेशान दुकानदार, 6 महीने से जारी है यही हालात
स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार केवल दो लेबर लेकर आता है और दिनभर में थोड़ा-बहुत काम करके चला जाता है। यह सिलसिला पिछले छह महीनों से लगातार चल रहा है। अब जब बारिश शुरू हो गई है तो नगर परिषद की ओर से काम तेजी से खत्म करने की कोशिश की जा रही है।
क्या बोले वार्ड पार्षद जयप्रकाश गुप्ता?

वार्ड नंबर 12 के नगर पार्षद जयप्रकाश गुप्ता ने सफाई दी कि “दरबार रोड में काम नगर परिषद द्वारा कुछ समय के लिए रोक दिया गया था, जिससे देरी हुई। अब कचहरी रोड में काम चल रहा है। हम स्थानीय दुकानदारों से अनुरोध करते हैं कि वे निर्माण कार्य के समय अपनी दुकान के सामने खड़े रहें और गुणवत्ता की निगरानी करें। अगर कहीं घटिया निर्माण हो रहा है तो हमें तुरंत जानकारी दें, हम उसे ठीक करवाएंगे।”