हर संभव मदद का दिया भरोसा, परिजनों से मिलकर बंधाया ढाढ़स
बिहार डेस्क, केएमपी भारत, पटना
जिरादेई (सिवान)।
प्रखंड क्षेत्र के तितरा गांव स्थित दलित बस्ती में एक हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। स्वर्गीय लक्ष्मण राम के पुत्र अखिलेश राम (उम्र लगभग 24 वर्ष) ने 16 जुलाई की सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई।
आपन सिवान संस्थापक ने दिया पीड़ित परिवार को संबल
घटना की जानकारी मिलने के बाद सामाजिक संगठन आपन सिवान के संस्थापक ई. प्रमोद कुमार मल्ल पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
परिजनों के दर्द में शामिल हुए कई समाजसेवी
इस अवसर पर आपन सिवान के संस्थापक ई. प्रमोद कुमार मल्ल के साथ रामदेव राम, तुलसी पंडित, दयाशंकर कुमार भारती, सुमित कुमार बैठा, संतोष राम, मुरारी भारती, रमेश कुमार एवं बृजेश मल्ल सहित कई स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। सभी ने घटना को अत्यंत दुखद बताया और परिवार के प्रति संवेदना जताई।
मामले की जांच की उठी मांग
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से घटना की निष्पक्ष जांच कराने एवं पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अखिलेश राम काफी मिलनसार युवक था। उसकी आत्महत्या के पीछे की वजहों की गहराई से जांच होनी चाहिए।
सामाजिक संगठनों से आगे आने की अपील
ई. प्रमोद मल्ल ने क्षेत्र के सभी सामाजिक संगठनों से अपील की कि इस कठिन घड़ी में पीड़ित परिवार के सहयोग के लिए आगे आएं और युवाओं को मानसिक तनाव से बचाने के लिए समाज में जागरूकता फैलाएं।