रिसौरा बाजार में दिनदहाड़े हुई वारदात, पुलिस सीसीटीवी से पहचान में जुटी
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
महाराजगंज। सिवान
रिसौरा बाजार गुरुवार दोपहर गोलियों की आवाज से दहल उठा, जब बाइक पर सवार दो बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी को निशाना बनाते हुए लगातार दो राउंड फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि दुकानदार राजन सोनी समय रहते बच निकले और उनकी जान पर कोई आंच नहीं आई। वारदात के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
जानकारी के मुताबिक, करीब एक बजे नेहा ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार की दुकान पर दो नकाबपोश अपराधी घुसे और दुकानदार पर पिस्तौल तानते ही फायरिंग कर दी। गोली चलते ही व्यवसायी दुकान छोड़कर भाग निकले और मकान मालिक के शोर मचाने पर अपराधी बिना लूटपाट किए फरार हो गए। घटना स्थल से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है।
व्यवसायी राजन सोनी ने बताया कि दोनों बदमाश बाइक से आए थे और उनका चेहरा पूरी तरह ढका हुआ था। अचानक गोली चलने पर वे दुकान के भीतर छिप गए। मकान मालिक के हल्ला करने से अपराधियों को भागना पड़ा। हालांकि इस दौरान किसी की जान-माल की क्षति नहीं हुई।
घटना की सूचना मिलते ही महाराजगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमन कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और अपराधियों की पहचान जल्द कर ली जाएगी। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है।