Siwan News: जीरादेई के गंधुछापर में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन

Share

मुन्ना पांडे ने फीता काटकर किया शुभारंभ, युवाओं को दी खेल भावना और एकता की प्रेरणा


स्टेट डेस्क, केएमपी भारत, पटना


जीरादेई (सिवान)। तितरा पंचायत के गंधुछापर गांव में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मंगलवार की रात में जन सुराज पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य और जीरादेई विधानसभा क्षेत्र 106 के संभावित प्रत्याशी मुन्ना पांडे ने फीता काटकर किया। इस मौके पर खेल मैदान युवाओं की तालियों और उत्साह से गूंज उठा।

मंच पर मौजूद रहे विभिन्न दलों के नेता और समाजसेवी


कार्यक्रम के दौरान मंच पर लोजपा नेता विनोद तिवारी, भाजपा नेता प्रमोद राय, छोटका माझा के वर्तमान मुखिया नवाब अंसारी, समाजसेवी विद्याभूषण सिंह सहित कई अन्य गणमान्य मौजूद थे। सभी ने युवाओं को संबोधित करते हुए खेल को आपसी भाईचारे, नेतृत्व विकास और नशा-मुक्ति का माध्यम बताया।

खेल से बनती है मजबूत पीढ़ी : मुन्ना पांडे


मुख्य अतिथि मुन्ना पांडे ने अपने संबोधन में कहा, “खेल सिर्फ जीत-हार का नाम नहीं, बल्कि अनुशासन, मेहनत, एकता और राष्ट्र निर्माण की भावना का नाम है।” उन्होंने युवाओं को सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर खेल के माध्यम से अपने भविष्य को संवारने की प्रेरणा दी।

रात के उजाले में दिखा उत्साह


रात्रि में शुरू हुए इस क्रिकेट टूर्नामेंट में युवाओं के साथ ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सजीव कमेंट्री, तालियों की गूंज और खिलाड़ियों की भागीदारी से माहौल किसी बड़े स्टेडियम जैसा महसूस हो रहा था।

आयोजन समिति को मिला सबका सहयोग


टूर्नामेंट आयोजन समिति ने सफल आयोजन के लिए सभी अतिथियों और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजनों से गांव के युवाओं को एक मंच मिलता है, जिससे वे नशा, बेरोजगारी और अपराध से दूर रहकर कुछ अच्छा कर सकते हैं।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram