बेटे ने घर से निकाला, महिला बोली- मकान हड़प लिया, भीख मांगकर जी रहे बुजुर्ग
बिहार डेस्क, केएमपी भारत, पटना
सिवान। वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा और सम्मान को लेकर बुधवार को सिवान के एसडीएम आशुतोष गुप्ता की अध्यक्षता में माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण अधिकरण की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे बुजुर्गों ने अपनी व्यथा सुनाई, जिसमें अपनों द्वारा की गई उपेक्षा, मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न और आर्थिक तंगी की दर्दभरी कहानियां सामने आईं।
बेटे ने निकाला घर से, जान से मारने की धमकी
कैथी गांव निवासी रमजान अली ने बताया कि उनका बेटा अशरफ अली और बहू उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं और घर से बाहर कर दिया है। मजबूरन उन्हें भीख मांगकर गुजर-बसर करना पड़ रहा है। रमजान अली ने अधिकरण से जान-माल की सुरक्षा, रहने की व्यवस्था और भरण-पोषण की मांग की। इस पर एसडीएम ने स्थानीय थाना को त्वरित कार्रवाई करने और सीओ को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
जमीन हड़पी, घर नहीं रहने दे रहे
सिवान नगर के पुलिस लाइन मुहल्ला निवासी जानकी देवी ने बताया कि उनके पट्टीदारों ने मकान और जमीन हड़प ली है। बेटा भी देखभाल नहीं करता, जिसके कारण उन्हें दूसरे के घर में शरण लेनी पड़ रही है। इस पर सचिव परफेक्ट विज़न मनोज मिश्र और सदस्य किरण गुप्ता को मामले की जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।
कई अन्य मामलों पर भी हुई सुनवाई
बैठक में पिपराहीयां के बाबूलाल सिंह, नई किला सिवान की कृष्णावती देवी, मैरवा की जानकी देवी और हुसैनगंज की दुर्गावती देवी समेत अन्य वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतों पर भी सुनवाई हुई और समाधान की दिशा में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
नवपदस्थ एसडीएम का स्वागत
बैठक की शुरुआत में नवपदस्थ एसडीएम आशुतोष गुप्ता का पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। बैठक में सचिव मनोज मिश्र, सदस्य किरण गुप्ता, अरुण कुमार, रविन्द्र कुमार और लिपिक शर्मा राम मौजूद रहे।