पुलिस की त्वरित कार्रवाई, कई पुराने मामलों में भी वांछित था आरोपी
बिहार न्यूज डेस्क lपटना
केएमपी भारत न्यूज़। सिवान। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की गई है। बुधवार को पुलिस ने शराब कारोबारी एवं कई मामलों में वांछित अपराधी चन्दन चौधरी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 100 लीटर देशी शराब, 2 जिंदा कारतूस, 2 खोखा और 1 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 15 अक्टूबर की सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चन्दन चौधरी अपने घर लधी बाजार में अवैध शराब का धंधा कर रहा है। सूचना मिलते ही गोरेयाकोठी थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने बिना देर किए छापेमारी की और मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में गोरेयाकोठी थाना कांड सं. 350/25, दिनांक 15.10.25 दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी) ए/26 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि चन्दन चौधरी का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। वह गोरेयाकोठी और जामो थाने में दर्ज कम से कम आठ आपराधिक मामलों में नामजद अभियुक्त रह चुका है, जिनमें हत्या का प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट, अवैध शराब कारोबार और हथियार रखना जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
छापामारी टीम में थानाध्यक्ष गोरेयाकोठी सहित कई पुलिस अधिकारी एवं जवान शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ सघन अभियान जारी है और किसी भी हाल में अवैध कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।






