बच्चों से लेकर मास्टर्स तक ने लिया हिस्सा, तीन दिन तक चलेगा आयोजन
न्यूज़ डेस्क, केएमपी भारत, सीवान। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशन में युवाओं को खेल से जोड़ने की योजना के तहत सोमवार को बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय के खेल मैदान में तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और फीता काटने की परंपरागत विधि से की गई। उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोनिका कुमारी ने किया। इसके बाद खेल भावना को समर्पित मशाल यात्रा निकाली गई, जिसने पूरे वातावरण को ऊर्जा से भर दिया।
गांवों की प्रतिभा को मिल रहा मंच
उद्घाटन के दौरान पीईओ मोनिका कुमारी ने कहा, “गांव के युवाओं में अपार प्रतिभा है, जरूरत है उन्हें सही दिशा और मंच देने की। खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और सेहत का भी साधन है।” उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित खेल गतिविधियों में भाग लेने की प्रेरणा दी।
हर उम्र, हर जोश
प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-16 बालक-बालिका वर्ग के अलावा मास्टर्स वर्ग के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइक्लिंग और वॉलीबॉल जैसे खेलों में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
गांव-गांव से जुटे दर्शक, दिखा उत्सव का माहौल
प्रखंड स्तरीय इस आयोजन में अभिभावकों और ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। खेल मैदान में मेले जैसा माहौल रहा। हर खेल में दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। हर स्कोर, हर गोल और हर जीत पर तालियों की गूंज सुनाई दी।
गणमान्य लोगों की उपस्थिति से बढ़ा आयोजन का गौरव
कार्यक्रम में शिक्षक अमजद आलम, अभिषेक दुड़े, हृदयानंद सिंह, मनीष कुमार मिश्रा, महंत प्रसाद यादव, अब्दुल रसीद, गीता कुमारी एवं संतोष कुमार उपाध्याय जैसे शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता, समापन पर होगा सम्मान समारोह
प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी, जिसमें खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। समापन समारोह में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा, ताकि उन्हें भविष्य में और बेहतर करने की प्रेरणा मिल सके।