होटल दी रॉयल पार्क में 20 जुलाई को प्रबुद्ध जनों की बैठक, सभी आमंत्रित
बिहार डेस्क, केएमपी भारत, पटना
सीवान। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर अब जन सुराज बिहार बदलाव यात्रा के अंतर्गत सीवान पहुंचने वाले हैं। इस क्रम में सीवान नगर परिषद क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें वे सीवान के प्रबुद्ध नागरिकों से प्रत्यक्ष संवाद करेंगे।
इस कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए अधिवक्ता इष्ट देव तिवारी, सदस्य, बिहार राज्य कोर कमेटी, जन सुराज, पटना ने बताया कि यह संवादात्मक बैठक सीवान के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जहाँ जनता सीधे प्रशांत किशोर जी से विचार-विमर्श कर सकेगी।
बैठक का विवरण इस प्रकार है —
तारीख: 20 जुलाई 2025, रविवार
समय: शाम 7:30 बजे
स्थान: होटल दी रॉयल पार्क, हुसैनी मोड़, डाक्टर्स कॉलोनी, बिंदुसार बुजुर्ग रोड, सीवान
अधिवक्ता इष्टदेव तिवारी ने सभी जागरूक नागरिकों से अपील की है कि वे इस बैठक में भाग लें और बिहार में बदलाव की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएं। उनका कहना है कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद और मौलाना मजहरूल हक की इस पावन धरती से एक बार फिर बदलाव की शुरुआत की जा सकती है।
जन सुराज के इस प्रयास का उद्देश्य जनता के अधिकारों को केंद्र में रखते हुए बिहार को एक नई दिशा प्रदान करना है।