धोबवालिया गांव के पास संदिग्ध हालात में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
केएमपी भारत। महाराजगंज (दुरौंधा-मसरख रेलखंड)
शनिवार की सुबह महाराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबवालिया गांव के पास उस समय सनसनी फैल गई जब रेलवे ट्रैक के किनारे एक अज्ञात महिला का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। खेत की ओर जा रहे ग्रामीणों ने सबसे पहले शव को देखा और तत्काल इसकी सूचना गांव में और पुलिस को दी।
शव देख ग्रामीणों में हड़कंप, इलाके में फैली अफरा-तफरी
गांव के लोगों के अनुसार, महिला की उम्र करीब 35 से 40 वर्ष के बीच लग रही थी। शव की हालत देखकर मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। शव की स्थिति को देख ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। महिला की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, शव को कब्जे में लिया
घटना की सूचना मिलते ही महाराजगंज थानाध्यक्ष सुजीत कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया।
पहचान और मौत के कारणों को लेकर गुत्थी बनी हुई है
थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि महिला की पहचान के लिए आसपास के थानों को सूचित किया गया है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल कई कोणों से जांच की जा रही है।
अभी तक नहीं मिला कोई पहचान से जुड़ा सुराग
पुलिस के अनुसार महिला के पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला है जिससे उसकी शिनाख्त की जा सके। आसपास के गांवों में भी सूचना भेजी गई है और लापता लोगों की जानकारी खंगाली जा रही है।
स्थानीय लोग जता रहे हैं हत्या की आशंका
हालांकि पुलिस जांच में किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है, लेकिन गांव में कई लोग महिला की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं। रेलवे ट्रैक के किनारे शव का पड़ा होना संदेह को और गहरा कर रहा है।
पुलिस ने आमजन से मांगी सहयोग की अपील
थानाध्यक्ष ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को इस महिला की पहचान के बारे में जानकारी हो तो तुरंत स्थानीय थाना को सूचित करें, ताकि जांच में तेजी लाई जा सके।