नियोजित शिक्षकों की प्रोन्नति और वेतन विसंगति दूर करने की मांग
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान।
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई सिवान की बैठक रविवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुधड़ा मठिया, प्रखंड गोरिया कोठी में आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए शिक्षक प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को विस्तार से रखा।
बैठक में सबसे प्रमुख मुद्दा नियोजित शिक्षकों की कालबद्ध प्रोन्नति और वेतन विसंगति रहा। सेवापूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों ने कहा कि लंबे समय से वेतन निर्धारण की समस्या का समाधान नहीं हो सका है। इसी तरह विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण भी लंबित है। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि उनके EPF और GPF कटौतियां नियमित रूप से खाते में अद्यतन नहीं हो रही हैं, जिससे भविष्य की सुरक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
शिक्षकों ने यह भी मांग की कि शनिवार को हिंदी विद्यालय और बृहस्पतिवार को उर्दू विद्यालयों को हाफ डे किया जाए, ताकि भाषा-विशेष के विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था सुचारु रहे। बैठक में यह मुद्दा भी उठा कि विद्यालयों में नवनियुक्त शारीरिक अनुदेशकों को नियमित किया जाए, जिससे खेल और शारीरिक शिक्षा को मजबूती मिले।
बैठक में शिक्षकों ने सरकार से आग्रह किया कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो, अन्यथा आंदोलनात्मक कदम उठाने पर विचार किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता ठाकुर प्रसाद यादव ने की, जबकि संचालन प्रधान सचिव जय प्रकाश चौधरी ने किया। संरक्षक अखिलानंद पांडेय, शिव शंकर यादव, सुभाष राय, रमेश कुमार सिंह, अवधेश राम, रामाशंकर प्रसाद यादव समेत कई वक्ताओं ने अपनी बात रखी। बैठक में सरफराज अहमद, कृष्णा पांडे, कमलदेव यादव, धर्मनाथ प्रसाद, रविकांत उपाध्याय, उपेंद्र यादव, विनोद कुमार सिंह, ध्रुप नारायण सिंह, मुनमुन गांधी समेत बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।