20 लाख की रंगदारी नहीं मिलने पर आधी रात को की गई गुंडागर्दी
मकान मालिक ने तीन नामजद समेत 36 के खिलाफ थाने में दिया आवेदन
घटना के बाद से इलाके में तनाव, पुलिस जांच में जुटी
केएमपी भारत। मैरवा (सिवान)
मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवाधाम स्थित दरौली रोड पर रंगदारी नहीं देने की कीमत एक आम आदमी को अपने सपनों के घर से चुकानी पड़ी। भू-स्वामी राजेश कुमार सिंह जब अपने ही खातियानी जमीन पर मकान बनवा रहे थे, तो कुछ दबंगों ने 20 लाख की रंगदारी मांगी। रंगदारी नहीं देने पर बुधवार देर रात दर्जनों की संख्या में पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने न सिर्फ निर्माणाधीन मकान को गिरा दिया, बल्कि वहां काम कर रहे मजदूरों और मालिक की भी बेरहमी से पिटाई की। इस हमले में कई मजदूर घायल हो गए हैं।
नामजद तीन, अज्ञात तीन दर्जन पर मुकदमा का आवेदन
पीड़ित राजेश कुमार सिंह, निवासी उपाध्याय छापर (मैरवा), ने थाने में प्रमोद सिंह, पिंटू शर्मा और त्रिभुवन नारायण सिंह समेत लगभग तीन दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा गया है कि जबसे मकान का निर्माण शुरू किया गया था, तभी से विपक्षी रंगदारी की मांग कर रहे थे।
मकान गिराने से पहले की गाली-गलौज, फिर की पिटाई
घटना के वक्त दर्जनों बदमाश करीब एक दर्जन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पहुंचे थे। उन्होंने पहले गाली-गलौज की, फिर मजदूरों और भवन स्वामी पर हमला कर दिया। मजदूर किसी तरह जान बचाकर भागे, इसके बाद बदमाशों ने मकान की नींव में लगी सरिया को खंती से उखाड़ कर ढांचा पूरी तरह गिरा दिया।
इलाके में तनाव, पुलिस ने शुरू की जांच
घटना के बाद से दरौली रोड क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय लोग डरे हुए हैं और पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित का आवेदन मिला है, जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग भी की गई है।
पीड़ित बोले – यह मेरी पुश्तैनी जमीन, दबंगों की नहीं होगी दबिश
भवन स्वामी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि यह जमीन मेरे पूर्वजों की है, जिसका सभी कागजात मेरे पास हैं। कुछ बाहुबली प्रवृत्ति के लोग इसे जबरन हड़पना चाहते हैं। मैं प्रशासन से न्याय की मांग करता हूं और अपने हक की लड़ाई अंत तक लड़ूंगा।