Siwan News: एसडीओ कोर्ट कैंपस में चोरी की वारदात: दो दुकानों के टूटे शटर

Share

Low Point और अधिवक्ता मन्नान अहमद की दुकान नंबर 203 को बनाया निशाना, नुकसान का आंकलन जारी

बिहार डेस्क, केएमपी भारत, पटना।

सीवान | एसडीओ कोर्ट कैंपस।
कोर्ट परिसर में चोरी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बुधवार की सुबह करीब 6 बजे स्वर्गीय अधिवक्ता मन्नान अहमद खान की दुकान नंबर 203 और Low Point नामक दुकान का शटर टूटा हुआ मिला। चोरों ने दोनों दुकानों को निशाना बनाया, हालांकि अभी तक नुकसान का सही आंकलन नहीं हो पाया है।

स्थानीय निवासी पंकज सिंह ने बताया कि वह रोज की तरह सुबह टहलने निकले थे, तभी उन्हें कोर्ट परिसर में दो दुकानों के शटर टूटे मिले। यह देखकर वह चौंक गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना संबंधित लोगों को दी।

अधिवक्ता की दुकान को बनाया निशाना

शटर टूटने की खबर मिलते ही कई अधिवक्ता और दुकानदार मौके पर पहुंचे। दुकान के भीतर कुछ सामान अस्त-व्यस्त मिला। आशंका जताई जा रही है कि चोर नकद या कीमती सामान लेकर फरार हो गए हैं।

Low Point दुकान में भी सेंधमारी

Low Point दुकान के मालिक द्वारा भी जांच की जा रही है कि क्या-क्या सामान चोरी हुआ है। दोनों दुकान का शटर चोरों द्वारा एक साइड से पूरी तरह से उठा दिया गया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि चोर पूरी तैयारी से आए थे। Low point दुकानके मालिक पंकज सिंह ने बताया कि उनकी दुकान से चोरों ने ₹5000 नगद और एक लैपटॉप उठा लिया है।

पुलिस को दी गई सूचना, जांच शुरू

पंकज सिंह ने बताया कि उन्होंने मामले की जानकारी तुरंत प्रशासन और सुरक्षा अधिकारियों को दे दी है। सूचना देने के करीब 2 घंटे के बाद पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कही है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

वकीलों और दुकानदारों में बढ़ी चिंता

कोर्ट परिसर जैसी सुरक्षित जगह पर इस तरह की घटना ने सभी को चिंता में डाल दिया है। अधिवक्ताओं और दुकानदारों ने मांग की है कि सुरक्षा बढ़ाई जाए और रात्रि गश्ती को प्रभावी बनाया जाए।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031