बोले विधायक – “धमकी बर्दाश्त नहीं, अगर कार्रवाई नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलन”
स्टेट डेस्क, केएमपी भारत, पटना
सिवान | जिले में बढ़ते अपराध और खुशी हत्याकांड के FIR कर्ता को धमकी मिलने के बाद जिरादेई विधायक कॉमरेड अमरजीत कुशवाहा ने शुक्रवार को सिवान के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी से मुलाकात की। उन्होंने खुशी कुशवाहा की बुआ आरती देवी को फोन पर अपराधियों द्वारा जान से मारने की धमकी देने और केस वापस लेने का दबाव बनाए जाने पर गहरी चिंता जताई।
विधायक के साथ पीड़िता आरती देवी, इंकलाबी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष उपेंद्र गौड़, मजदूर यूनियन राज्य सचिव अमित कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल ने SP से परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने और धमकी देने वाले अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

हरदिया और मलमलिया गोलीकांड पर भी उठाया सवाल
विधायक ने हरदिया और मलमलिया में हुई गोलीबारी की घटनाओं का भी उल्लेख करते हुए कहा कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि हरदिया में तीन भाइयों पर गोली चली, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। उन्होंने प्रशासन पर सिर्फ “खानापूर्ति” करने का आरोप लगाया।
बिहार में ‘अपराधी मस्त, सरकार पस्त’ की स्थिति – कुशवाहा
उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है। राजधानी पटना में एक सप्ताह के भीतर व्यवसायियों की हत्या, लूट और महिलाओं के साथ दुष्कर्म की कई घटनाएं हुई हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि खुशी हत्याकांड और अन्य मामलों में ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो आगामी 21 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में इसे प्रमुख मुद्दा बनाया जाएगा और बड़ा जन आंदोलन शुरू किया जाएगा।