वायरल वीडियो बना गिरफ्तारी की वजह
खलवां गांव के रहने वाले हैं आरोपी युवक, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था वीडियो, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
बिहार डेस्क, केएमपी भारत, पटना।
नौतन (सीवान)।
थाना क्षेत्र के खलवां गांव से वायरल एक वीडियो ने पुलिस को सतर्क कर दिया। वीडियो में दो युवक अवैध अंग्रेजी शराब और हथियार के साथ दिख रहे थे। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लिया और जांच में जुट गई। जांच में सामने आया कि वीडियो में दिख रहे दोनों युवक सगे भाई हैं, जो खलवां गांव निवासी विद्या यादव के पुत्र राजन यादव एवं विशाल यादव हैं।
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि वीडियो की पुष्टि होने के बाद दोनों आरोपियों की पहचान कर उनके घर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के क्रम में उनके पास से उत्तर प्रदेश निर्मित 6 पिस किंगफिशर ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा 2 लीटर है। साथ ही, हथियार की जानकारी को लेकर भी पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि दोनों के खिलाफ अवैध शराब रखने और हथियार के साथ सार्वजनिक रूप से भय फैलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजते हुए जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, वहीं पुलिस ने स्पष्ट संकेत दिया है कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।