कलवार सेवा समिति की कोर समिति की बैठक में बड़ा फैसला
तरवारा मोड़ स्थित होटल मीरा में होगा भव्य आयोजन, कोर समिति की बैठक में समाज के प्रबुद्धजन हुए शामिल

बिहार न्यूज डेस्क, केएमपी भारत, पटना |
कलवार सेवा समिति की कोर समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आज होटल ग्रीन व्यू में संपन्न हुई। बैठक में समिति के कोर सदस्य सहित समाज के सैकड़ों कलवार भाई-बहनों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कलवार समाज के कुलदेवता प्रभु बलभद्र महाराज की पूजा 24 अगस्त 2025, रविवार को भव्य रूप से मनाई जाएगी।
यह आयोजन शहर के तरवारा मोड़ स्थित होटल मीरा में किया जाएगा, जिसमें हजारों की संख्या में कलवार स्वजाति बंधु शामिल होंगे। इसकी जानकारी कलवार सेवा समिति के संगठन मंत्री सुभाष प्रसाद ने दी।
समाज के कई गणमान्य लोग रहे बैठक में मौजूद
आज की बैठक में विधान परिषद सदस्य विनोद जायसवाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद, कलवार सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन कुमार, कनवर लाल, ध्रुव प्रसाद, हरिमोहन प्रसाद, डॉ. राम इकबाल गुप्ता, डॉ. मनोज जायसवाल, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. पंकज गुप्ता, वार्ड पार्षद बादल ब्याहुत, नवल कैलाश बिहारी, विश्वनाथ प्रसाद, शेखर कुमार, वेद प्रकाश, श्री राम गुप्ता, जय राम सर, प्रभु गुप्ता, अरविंद कुमार, पप्पू जी और अन्य सम्मानित सदस्यों ने भाग लिया।
महिला शक्ति भी रही प्रमुख भूमिका में
बैठक में बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं की भागीदारी भी देखने को मिली। रागिनी गुप्ता, रिंकी कलवार, उषा देवी, सीमा ब्याहुत, सुमन गुप्ता, कंचन गुप्ता, पूजा गुप्ता, रेखा गुप्ता और श्वेता जायसवाल जैसी अनेक महिलाएं भी बैठक में सक्रिय रूप से मौजूद रहीं।
समाज के विशिष्ट अतिथियों को भी किया जाएगा आमंत्रित
कलवार सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन समाज को एकजुट करने का एक बड़ा अवसर है, जिसमें समाज के विशिष्ट जनों और अतिथियों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा, जिससे यह आयोजन ऐतिहासिक बन सके।