सीवान : जन सुराज के इष्टदेव तिवारी ही जीत सकते हैं जीरादेई सीट!

Share

विधानसभा क्षेत्र के दौरे में जनता ने जताया भरोसा, बोले – नीति और नियत के आधार पर करेंगे समर्थन

केएमपी भारत। सिवान/जीरादेई
जीरादेई विधानसभा सीट पर इस बार राजनीतिक हवा बदलती दिख रही है। जन सुराज बिहार राज्य कोर कमेटी के सदस्य, वरिष्ठ अधिवक्ता और प्रख्यात समाजसेवी इष्टदेव तिवारी के पक्ष में जनसमर्थन लगातार बढ़ रहा है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने खुलकर कहा कि इस बार वोट जाति, धर्म या भावनाओं के आधार पर नहीं, बल्कि उम्मीदवार की नीति और नियत देखकर दिया जाएगा – और इष्टदेव तिवारी इस कसौटी पर पूरी तरह खरे उतरते हैं।

“नीतियों के दम पर राजनीति करें तिवारी” – जनता की मांग

ग्रामीण इलाकों, चौपालों और बाजारों में लोगों ने साफ तौर पर कहा कि इष्टदेव तिवारी लंबे समय से समाजसेवा और न्याय के क्षेत्र में सक्रिय हैं। ग्राम चुपचूपवा के चंद्रभूषण मिश्र, ग्राम बभनौली के राजेश सिंह, बड़गांव के योगेंद्र चौधरी, ग्राम सिसवा के शिवजी मिश्र, कबीरपुर के अनिरुद्ध तिवारी, हसुआ के पारस शाह, सूरवाल के प्रशांत चंद तिवारी, रेपुरा के गुलामुद्दीन का साफ तौर से कहना है कि उनकी छवि ईमानदार, स्पष्ट और नीतिवान नेता के रूप में है। कई लोगों ने यह भी कहा कि तिवारी न सिर्फ राजनीति को समझते हैं, बल्कि जनहित के मुद्दों पर स्पष्ट रुख रखने वाले व्यक्ति हैं।

प्रशांत किशोर से जनता की अपील – दें तिवारी को मौका

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर से लोगों ने अपील की है कि वह इष्टदेव तिवारी को जीरादेई सीट से उम्मीदवार बनाकर जनता की भावनाओं का सम्मान करें। क्षेत्र के लोगों का मानना है कि तिवारी जैसे अनुभवी और जनसमर्पित नेता को आगे लाना जन सुराज की विचारधारा को मजबूती देगा।

क्षेत्र में बढ़ रही पकड़, हर वर्ग से मिल रहा समर्थन

इष्टदेव तिवारी को किसानों, युवाओं, महिलाओं और बुद्धिजीवियों से व्यापक समर्थन मिल रहा है। उनके प्रति लोगों की आस्था का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां अन्य दलों के नेता अपनी छवि को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, वहीं तिवारी जनता के बीच विश्वास का प्रतीक बनते जा रहे हैं।

जन सुराज को मिलेगा मजबूत चेहरा

विशेषज्ञों की मानें तो अगर जन सुराज पार्टी जीरादेई से इष्टदेव तिवारी को चुनाव मैदान में उतारती है तो यह पार्टी के लिए न सिर्फ मजबूत आधार तैयार करेगा, बल्कि पूरे सिवान जिले में संगठन को नई ऊर्जा भी मिलेगी।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031