विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत हो रही है स्वच्छ नामांकन की प्रक्रिया
डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने लिया तैयारियों का जायजा, पारदर्शिता सुनिश्चित करने का दिया निर्देश
सीवान । राजेंद्र स्टेडियम में गृह रक्षकों की शारीरिक दक्षता जांच के लिए गुरुवार को विशेष कैंप आयोजित किया गया। इस प्रक्रिया का निरीक्षण करने जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश स्वयं पहुंचे और बारीकी से सभी गतिविधियों का अवलोकन किया।
सभी स्तरों पर जांच प्रक्रिया को बताया संतोषजनक, पारदर्शिता और नियमों के पालन का निर्देश
जिला पदाधिकारी ने शारीरिक दक्षता जांच की प्रत्येक प्रक्रिया को विभागीय मार्गदर्शिका के अनुसार संचालित करने का निर्देश दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पारदर्शिता सर्वोपरि होनी चाहिए।
डीएम ने खुद देखा दौड़, लंबी कूद और अन्य परीक्षणों का संचालन
निरीक्षण के दौरान डीएम ने दौड़, लांग जंप और अन्य शारीरिक परीक्षणों का संचालन भी प्रत्यक्ष रूप से देखा। उन्होंने प्रतिभागियों से संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया और कहा कि यह अवसर न सिर्फ सेवा का है, बल्कि समाज के लिए उदाहरण बनने का भी है।
डीपीआरओ कन्हैया कुमार ने दी जानकारी, कहा- निष्पक्षता सर्वोच्च प्राथमिकता
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संचालित हो रही है। उन्होंने बताया कि गृह रक्षक पदों के लिए विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत जिले में नामांकन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
शारीरिक जांच के मुख्य बिंदु
स्थान: राजेंद्र स्टेडियम, सिवान
तारीख: 05 जून 2025 (गुरुवार)
उद्देश्य: गृह रक्षकों के लिए शारीरिक दक्षता जांच
निरीक्षणकर्ता: जिला पदाधिकारी, सिवान डॉ. आदित्य प्रकाश
संलग्न अधिकारी: जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार
डीएम ने प्रतिभागियों से की बातचीत, दिए जरूरी सुझाव
निरीक्षण के दौरान डीएम ने उम्मीदवारों को मानसिक रूप से मजबूत रहने और ईमानदारी से प्रयास करने का संदेश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि केवल योग्य उम्मीदवारों को ही चयन प्रक्रिया में स्थान मिलेगा।