सिर्फ 01 घंटे में पकड़ा गया आरोपी, अवैध हथियार और लूटा गया सामान बरामद
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l पटना


सिवान। कृष्ण मुरारी पांडेय
स्वतंत्रता दिवस के दिन सिवान जिले के गोरियाकोठी थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का पुलिस ने महज एक घंटे में उद्भेदन कर अपनी तत्परता का परिचय दिया। पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दो अन्य साथी अब भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, नगद राशि समेत हथियार बरामद किए गए हैं।
घटना का विवरण
गोरियाकोठी थाना को 15 अगस्त की रात सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सिसई मोड़ के पास तीन अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर इरफान अंसारी नामक युवक से लूटपाट की। अपराधियों ने पीड़ित से मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और नकदी छीन ली। विरोध करने पर अपराधियों ने चाकू से हमला कर उसे घायल भी कर दिया। घायल युवक के आवेदन पर गोरियाकोठी थाना में कांड संख्या 276/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर छापेमारी शुरू की। केवल एक घंटे के भीतर पुलिस को बड़ी सफलता मिली और घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। वहीं, उसके फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी और बरामद सामान
गिरफ्तार युवक की पहचान सैफ खान, पिता एकरामुल खान, ग्राम छितौली खुर्द, थाना गोरियाकोठी, जिला सिवान के रूप में हुई है।
पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, लूटी गई पल्सर मोटरसाइकिल, वन प्लस और रेडमी कंपनी के दो मोबाइल फोन तथा दो हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।
पुलिस टीम को मिली सफलता
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक मंटू कुमार, प्र.पु.अ.नि अंगूरी खातून, पु.अ.नि सुभाष चंद्र सिंह सहित गृहरक्षक सिपाही कमलेश्वर प्रसाद और अशोक कुमार यादव शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार, फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी जारी है। वहीं, इतनी कम समयावधि में लूट की घटना का उद्भेदन करने पर गोरियाकोठी पुलिस टीम की सराहना की जा रही है।