महाराजगंज में कोर्ट के आदेश पर घर पर चस्पाया गया कुर्की इश्तेहार
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
संवाददाता, महाराजगंज (सीवान)। हत्या के एक चर्चित मामले में पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार प्राथमिक अभियुक्त दीपक कुमार सिंह के घर पर कुर्की इश्तेहार चस्पाया। यह कार्रवाई महाराजगंज एसडीपीओ अमन के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम ने कोर्ट के आदेश के मुताबिक महाराजगंज थाना कांड संख्या 450/25 के तहत अभियुक्त के घर पहुंचकर नोटिस सार्वजनिक रूप से चस्पाया।
एसडीपीओ अमन ने बताया कि दूधी टोला गांव निवासी हरेंद्र सिंह के पुत्र दीपक कुमार सिंह के नाम हत्या का मामला दर्ज है। पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी, लेकिन उसके फरार रहने पर कोर्ट ने कुर्की की कार्रवाई का आदेश दिया। आदेश मिलते ही पुलिस ने गांव में पहुंचकर इश्तेहार चस्पाया और कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई।
मामला 2 सितंबर की शाम 7.20 बजे का है, जब दूधी टोला के रहने वाले किराना दुकानदार मुन्ना कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बताया जाता है कि दुकान पर ही आपसी विवाद के दौरान अपराधियों ने उनके सीने में दो गोलियां दाग दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया था।
इस संबंध में मृतक के बड़े भाई हरिलाल यादव ने महाराजगंज थाना में आवेदन देकर दीपक कुमार सिंह सहित कुल 8 लोगों को नामजद किया था। पुलिस तभी से सभी अभियुक्तों की तलाश में जुटी है। एसडीपीओ ने कहा कि फरार आरोपियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्थानीय लोगों को भी सहयोग कर जानकारी देने की अपील की है।






