लखराँव, जियाय, कालिंजरा, खालिसपुर, कर रुआ, पचलखी होते हुए अंगोंता तक की यात्रा अब आसान
स्थानीय लोगों ने सराहा निर्माण कार्य
कृष्ण मुरारी पांडेय। सीवान।
श्रीनगर से अंगोंता गांव तक का सड़क मार्ग अब पूरी तरह चकाचक हो गया है। महज 15 दिन पहले इस मार्ग की मरम्मत पूरी की गई, जिसके बाद से यह रास्ता न केवल सुंदर दिखने लगा है, बल्कि यहां से गुजरना भी पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। यह मार्ग लखराँव, जियाय, कालिंजरा, खालिसपुर, कर रुआ और पचलखी होते हुए अंगोंता गांव तथा हथुआ और मीरगंज तक पहुंचता है। पहले इस रास्ते में जगह-जगह गड्ढे थे, जिससे यात्रियों और स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानी होती थी। परंतु अब इसकी सूरत बदल चुकी है।
स्थानीय लोग बोले – ‘अब सफर हो गया आसान’
कररुआ के निवासी शैलेश कुमार ठाकुर और वीरेंद्र सिंह बताते हैं कि सड़क अब बहुत ही अच्छी बन गई है। पहले जहां बाइक और गाड़ी चलाना मुश्किल होता था, वहीं अब यह सफर बिल्कुल आरामदायक हो गया है। खालिसपुर के इनामुल हक उर्फ झुना बाबू, मुन्ना सिंह, मंजर अली, सरावे गांव के त्रिपुरारी पांडेय, विद्या सिंह और नीतीश कुमार कहते हैं कि इस सड़क के बनने से न सिर्फ लोगों का आना-जाना आसान हुआ है, बल्कि समय की भी बचत हो रही है।

ट्रैफिक की नहीं है कोई समस्या
इस मार्ग पर अभी ट्रैफिक की कोई खास समस्या नहीं है। सड़क के दोनों किनारे पर्याप्त चौड़ाई है जिससे छोटे-बड़े वाहन आसानी से गुजर सकते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग अब जिले के सबसे बेहतर ग्रामीण सड़कों में से एक बन गया है।
गांवों की कनेक्टिविटी सुधरी
इस सड़क के निर्माण से जुड़े गांवों – लखराँव, जियाय, कालिंजरा, खालिसपुर, कर रुआ और पचलखी – के लोग अब मुख्य बाजारों और कस्बों से बेहतर ढंग से जुड़ पाएंगे।
प्रशासन से मिली सराहना
स्थानीय लोगों ने इस निर्माण कार्य को लेकर प्रशासन की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इसी तरह अन्य ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की भी मरम्मत की जाएगी।