Sawan Festival-Siwan: विद्या भवन में सावन महोत्सव की धूम, मेंहदी और लोकगीत में दिखी छात्राओं की प्रतिभा

Share

मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता और लोकगीत गायन में छात्राओं ने बिखेरा हुनर, संस्कृत व हिंदी विभाग की छात्राएं रहीं अव्वल


बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना

- Sponsored -

सिवान l रोहित सिंह :
सावन के पावन अवसर पर विद्या भवन महिला महाविद्यालय, सिवान में मंगलवार को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में “सावन महोत्सव” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंद्र भूषण सिंह ने की, जबकि संयोजन का दायित्व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ. संजीवनी आर्या ने निभाया।

इस अवसर पर छात्राओं के बीच मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता और लोकगीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी कला व सांस्कृतिक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

मेंहदी प्रतियोगिता में स्वीटी ने मारी बाज़ी

मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संस्कृत विभाग की छात्रा स्वीटी कुमारी को मिला। द्वितीय स्थान दर्शनशास्त्र की तनु कुमारी और जंतु विज्ञान की गौरी कुमारी को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ। वहीं तृतीय स्थान पर फरहीन खातून (जंतु विज्ञान) और अंशु कुमारी (राजनीति शास्त्र) रहीं।
रौनक आरा (इतिहास), शाहीन परवीन (जंतु विज्ञान) और रिया कुमारी (राजनीति शास्त्र) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

लोकगीत गायन में हिंदी विभाग की पुष्पांजलि अव्वल

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में लोकगीत गायन प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें प्रथम स्थान पुष्पांजलि कुमारी (हिंदी विभाग) ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान संध्या कुमारी (भूगोल विभाग) और तृतीय स्थान निवेदिता सिंह (मनोविज्ञान विभाग) को मिला।
राजनीति शास्त्र विभाग की संध्या कुमारी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

शिक्षकों और छात्राओं की रही उत्साही भागीदारी

इस आयोजन में महाविद्यालय की शिक्षिकाओं डॉ. पूजा कुमारी, डॉ. रीता शर्मा, डॉ. निधि त्रिपाठी, डॉ. अर्चना कुमारी, श्री जितेंद्र प्रसाद समेत कई अन्य शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
वहीं छात्राओं में मनीषा, निवेदिता, किरण, रीना, रूपा, निकिता, स्नेहा, तनु, सानिया, निशा, रिंकी, उजमा आदि ने आयोजन में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को भारतीय परंपरा, लोक संस्कृति और रचनात्मक प्रतिभा से जोड़ना रहा।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031