सीवान: ऑपरेशन सिंदूर पर बोले शाहनवाज़ हुसैन – ये हमारे स्वाभिमान का प्रतीक, पाकिस्तान को मिल चुका है सख्त संदेश

Share

नीतीश हमारे साथ, एनडीए एकजुट होकर लड़ेगा चुनाव – अबकी बार 200 पार का लक्ष्य

बिक्रमगंज में नीतीश देंगे संबोधन, ओमप्रकाश यादव और चिराग पासवान से कोई नाराज़गी नहीं

कृष्ण मुरारी पांडेय। सीवान।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज़ हुसैन ने शुक्रवार को होटल सफायर इन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सेवा सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि हमारे यश, सेवा और स्वाभिमान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए पार्टी जनता के बीच जाएगी और देश की सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को साझा करेगी। उन्होंने साफ कहा कि, “धर्म के नाम पर कोई अगर घर में घुसकर मारेगा, तो फिर दुनिया में कोई भी आतंकी सुरक्षित नहीं रहेगा। मोदी ने ये सख्त संदेश पाकिस्तान को दे दिया है।”

ऑपरेशन सिंदूर बंद नहीं, अस्थायी रूप से रोका गया है

हुसैन ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी पूरी तरह बंद नहीं हुआ है, बस थोड़े दिनों के लिए रोका गया है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “अगर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया, तो कार्रवाई फिर से शुरू की जाएगी।“

नीतीश हमारे साथ हैं, बिक्रमगंज में उनका भाषण भी होगा”

जब उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गैरमौजूदगी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “नीतीश जी हमारे साथ हैं। वे बिक्रमगंज के कार्यक्रम में शामिल होंगे और वहां उनका भाषण भी तय है।”“

ओमप्रकाश यादव हमसे नाराज़ नहीं, चिराग के साथ भी सब ठीक”

पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव की नाराज़गी पर उन्होंने कहा, “हमसे कोई नाराज़ नहीं है, वे पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और हमारे साथ हैं।”चिराग पासवान को लेकर भी उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है। “चिराग पासवान हों, उपेंद्र कुशवाहा या जीतन राम मांझी – सब साथ हैं और मिलकर चुनाव लड़ेंगे,”

उन्होंने कहा।“अबकी बार 200 पार” का दावा

उन्होंने भरोसे से कहा कि, “इस बार का चुनाव एनडीए एकजुट होकर लड़ेगा – जेडीयू, बीजेपी, चिराग पासवान की पार्टी, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी सभी एक मंच पर हैं। और इस बार हमारा लक्ष्य 200+ सीट जीतने का है।”

प्रेस वार्ता में ये रहे प्रमुख लोग मौजूद

प्रेस वार्ता में कई प्रमुख नेता और पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनमें शामिल हैं:होटल सफायर इन के डायरेक्टर रूपेश कुमार, जिलाध्यक्ष श्री राहुल तिवारी, पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. अभिमन्यु कुमार सिंह, प्रदीप कुमार ‘रोज’, मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक, मुकेश कसेरा,प्रवक्ता अजय पाण्डेय, सुभाष कुशवाहा।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930