सीवान : शिक्षिका के पति को बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह ले गए, फिर लूटपाट और पिटाई

Share

सोने की चेन, ₹20 हजार नकद और मोबाइल छीना; पासवर्ड पूछकर खाते से भी उड़ाए पैसे, FIR दर्ज

नौतन (सीवान)।
उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी हितेश शर्मा के साथ लूटपाट और मारपीट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पीड़ित की पत्नी सविता शर्मा बिहार के मैरवा थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय में बीपीएससी शिक्षिका हैं। दोनों पति-पत्नी किराए के मकान में कबीरपुर गांव के परमेश्वर बरनवाल के यहां रहते हैं।

गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे हितेश शर्मा खाता खुलवाने के लिए मैरवा जा रहे थे। उसी दौरान एक अनजान बाइक सवार युवक उनके पास आया और उन्हें मैरवा चलने का प्रस्ताव दिया। हितेश ने यह सोचकर उसकी बात मान ली कि शायद कोई परिचित ही होगा।

बाइक पर बिठाकर ले गया सुनसान खंडहर में
बाइक सवार युवक ने लंगड़ा मोड़ के पास से उत्तर दिशा की ओर बाइक मोड़ दी। जब हितेश ने रास्ता पूछने की कोशिश की, तो आरोपी युवक ने कहा, “इधर से भी रास्ता है, मैं जानता हूं।” कुछ दूरी पर बरगद के पेड़ के पास पहले से मौजूद तीन अन्य युवकों के साथ मिलकर उसे एक सुनसान खंडहरनुमा मकान में ले जाया गया।

मारपीट कर छीना सोने की चेन और कैश
खंडहर में चारों युवकों ने मिलकर हितेश की जमकर पिटाई की और उनके गले से सोने की चेन, ₹20 हजार नकद और मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद मोबाइल का पासवर्ड और बैंक ऐप का क्यूआर कोड लेकर खाते से भी सारा पैसा ट्रांसफर कर लिया गया। जब और पैसे की मांग पर हितेश ने मना किया, तो उसे और पीटा गया।

झाड़ियों में फेंक कर भागे आरोपी, राहगीर की मदद से पुलिस को दी सूचना
हमलावरों ने पीड़ित को एक झाड़ी में फेंक दिया और फरार हो गए। किसी तरह एक राहगीर की मदद से हितेश ने अपनी पत्नी, स्कूल के प्रधानाध्यापक और 112 नंबर पर पुलिस को कॉल किया। सूचना मिलते ही नौतन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को थाने ले जाने के बाद स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया।

दो आरोपियों के खिलाफ FIR, जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित ने खलवां गांव निवासी आर्यन उर्फ चीकू राय और बंटी राय को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना प्रभारी उमेश कुमार पासवान ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की गहन छानबीन की जा रही है।

स्थानीय लोगों में दहशत, पुलिस गश्त की मांग
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031