डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान | प्रतिनिधि
पचरूखी थाना क्षेत्र में 25 नवंबर को लापता हुई युवती की हत्या के मामले में सिवान पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सिवान पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बरियारपुर के अरहर के खेत से बरामद युवती के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी निर्मम हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी जब्त कर लिया है।
25 नवंबर को गायब हुई थी युवती, दादी ने दी थी लिखित शिकायत
घटना की शुरुआत तब हुई जब युवती 25 नवंबर को किसी काम से घर से बाहर निकली थी और वापस नहीं लौटी। 26 नवंबर को परिजन चिंतित होकर पचरूखी थाने पहुंचे और लिखित आवेदन दिया। आवेदिका ने शिकायत में आरोप लगाया कि गांव का ही टकला उर्फ शैलेश गलत नीयत से युवती को अगवा कर ले गया है। आवेदन के आधार पर पुलिस ने तत्क्षण कांड दर्ज कर जांच शुरू की।
अगले दिन खेत से मिला शव, चाकू से हत्या की पुष्टि
जांच के दौरान 27 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली कि बरियारपुर स्थित अरहर के खेत में एक युवती का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान गायब युवती के रूप में की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसमें यह पुष्टि हुई कि युवती की हत्या धारदार हथियार—चाकू—से की गई है। शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले, जो घटना की क्रूरता दर्शाते हैं।
विशेष टीम की छापेमारी, तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
हत्या की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिवान ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 और पचरूखी थाना पुलिस ने तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया। इसी क्रम में तीनों आरोपियों—
टकला उर्फ शैलेश,
सुमित कुमार,
गुड्डु कुमार
—को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों ने पूछताछ में घटना में शामिल होने की बात कबूल की। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू और कपड़े भी बरामद किए गए हैं।
स्पीडी ट्रायल की तैयारी, दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा
सिवान पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले का अनुसंधान शीघ्र पूरा कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने स्पष्ट किया—
“महिलाओं के विरुद्ध किसी भी प्रकार के अपराध में त्वरित, निष्पक्ष और प्रभावी कार्रवाई ही सिवान पुलिस की प्राथमिकता है। जनता की सुरक्षा, अपराध पर नियंत्रण और न्याय की स्थापना हमारा संकल्प है।”
गिरफ्तार आरोपी
- टकला उर्फ शैलेश, पिता–अच्छेलाल मांझी, निवासी–बरियारपुर, पचरूखी
- सुमित कुमार, पिता–स्व. त्रिलोकी मांझी, निवासी–बरियारपुर, पचरूखी
- गुड्डु कुमार, पिता–कन्हैया मांझी, निवासी–बरियारपुर, पचरूखी
बरामद सामग्री
- हत्या में प्रयुक्त चाकू
- कपड़ा






