सीवान : मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक में उठा बिजली संकट का मुद्दा

Share

नवपदस्थापित एसडीओ आशुतोष गुप्ता का किया गया स्वागत, सौहार्दपूर्ण पर्व मनाने पर जोर

केएमपी भारत। सीवान।
मुहर्रम पर्व को लेकर सिवान सदर अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों, पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों एवं नगर परिषद से जुड़े लोगों ने भाग लिया। बैठक में सिवान सदर के नवपदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता का प्रथम बार सार्वजनिक मंच पर स्वागत भी किया गया।

- Sponsored -

हर पर्व हो शांति और भाईचारे के साथ
बैठक में यह साझा संकल्प लिया गया कि जिले में हर पर्व, आयोजन और सामाजिक कार्यक्रम को अमन, शांति और भाईचारे के साथ मनाया जाएगा। प्रशासन और समाज के विभिन्न वर्गों के बीच बेहतर तालमेल बनाने की दिशा में यह बैठक एक सकारात्मक पहल मानी गई।

बिजली कटौती बनी शहर की बड़ी समस्या
बैठक में शहरवासियों की एक अहम समस्या पर भी गंभीरता से चर्चा हुई। मुहर्रम के दौरान ताजिया जुलूस या मेला समाप्त होने के बाद कई इलाकों में 12 से 13 घंटे तक बिजली गुल रहने की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया। प्रतिनिधियों ने बताया कि इससे आम जनजीवन प्रभावित होता है, विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

- Sponsored -

स्थायी समाधान के लिए अंडरग्राउंड वायरिंग की मांग
बैठक में प्रशासन से मांग की गई कि इस समस्या का स्थायी समाधान खोजा जाए। सुझाव दिया गया कि संवेदनशील क्षेत्रों में अंडरग्राउंड वायरिंग की व्यवस्था कराई जाए ताकि पर्व के बाद बिजली व्यवस्था सामान्य बनी रहे और नागरिकों को असुविधा न हो।

प्रशासन ने दिए सकारात्मक संकेत
एसडीओ आशुतोष गुप्ता ने सभी उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि जो भी सुझाव और समस्याएं रखी गई हैं, उन्हें गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन और समाज के बीच संवाद और सहयोग ही किसी भी समस्या का समाधान है। उन्होंने पर्व को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए सभी से सहयोग की अपील की।

संपर्क और समन्वय की मिसाल बनी बैठक
बैठक न केवल मुहर्रम पर्व की तैयारियों को लेकर हुई बल्कि यह प्रशासन और नागरिकों के बीच सहयोग और समन्वय का उदाहरण भी बनी। बैठक में पार्षद, वार्ड प्रतिनिधि, धर्मगुरु, सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकारों की भी उपस्थिति रही।

बैठक में यह रहे उपस्थित

शांति समिति की इस महत्वपूर्ण बैठक में सिवान की जानी-मानी समाज सेविका रूपल आनंद, वरिष्ठ नागरिक अली असगर जी, सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार साहू, कुमार कार्तिकेय आनंद, मुमताज अली चांद अली, पिंकू जी, अधिवक्ता परमिल कुमार (गोप) बाबू, बादल ब्याहुत, कैलाश कश्यप, राजन श्रीवास्तव, लीलावती गिरी जी, बबलू तुरहा, जन्मेजय कुमार, कलीम जी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। सभी ने आपसी समन्वय बनाए रखने और प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031