विद्या भवन महिला महाविद्यालय के पास रोज लग रहा अवैध स्टैंड, पैदल यात्रियों व स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर मंडरा रहा खतरा
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान।
सिवान–मिरगंज मुख्य मार्ग पर स्थित विद्या भवन महिला महाविद्यालय के पास अव्यवस्था अब रोजमर्रा की समस्या बन चुकी है। गोपालगंज की ओर से आने वाले यात्री बस चालक बीच सड़क पर ही सवारी उतार देते हैं। इसके बाद सवारी के इंतजार में ऑटो और रिक्शा चालकों द्वारा सड़क पर ही वाहन खड़ा कर दिया जाता है, जिससे पूरा मार्ग अतिक्रमण की चपेट में आ जाता है। यह स्थिति दिनभर बनी रहती है और खासकर सुबह-शाम के समय हालात और भी बदतर हो जाते हैं। https://youtu.be/-qh9F54e7xs?si=GqDZSg3p3e40iIiw
स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क के दोनों किनारों के साथ-साथ बीच में भी ऑटो और रिक्शा खड़े हो जाते हैं। इससे पैदल चलने वालों, साइकिल सवारों और दोपहिया वाहन चालकों को निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार वाहन आपस में उलझ जाते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। कॉलेज आने-जाने वाली छात्राओं और आसपास के स्कूलों के बच्चों के लिए यह मार्ग बेहद जोखिम भरा हो गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अक्सर बच्चे सड़क के बीच से निकलने को मजबूर होते हैं। अचानक सामने से तेज रफ्तार वाहन आ जाने पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। अभिभावकों में इस बात को लेकर गहरी चिंता है कि कहीं किसी दिन बड़ा हादसा न हो जाए। वहीं बुजुर्गों और महिलाओं को भी सड़क पार करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस समस्या की शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। ऑटो चालकों ने इस स्थान को अनौपचारिक स्टैंड बना लिया है। यातायात पुलिस या प्रशासनिक अमला कभी-कभार ही यहां नजर आता है, जिससे अतिक्रमण करने वालों के हौसले और बढ़ गए हैं।
नागरिकों ने जिला प्रशासन और यातायात विभाग से मांग की है कि इस स्थान पर नियमित निगरानी की जाए, अवैध रूप से खड़े वाहनों पर जुर्माना लगाया जाए और ऑटो-रिक्शा के लिए अलग निर्धारित स्टैंड की व्यवस्था की जाए। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो किसी बड़ी दुर्घटना की पूरी संभावना बनी हुई है।
अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कब तक संज्ञान लेता है और सिवान–मिरगंज रोड को जाम व हादसों से मुक्त कराने के लिए क्या कदम उठाता है।






