हुसैनगंज सीएचसी में प्रसूता व नवजात की देखभाल पर जागरूकता कार्यक्रम, ग्रामीण क्षेत्र में सेवा से सदस्यों को मिला संतोष
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान।
नववर्ष के अवसर पर इनर व्हील क्लब आद्या की महिलाओं ने समाज सेवा के जरिए साल की सकारात्मक शुरुआत की। क्लब की ओर से हुसैनगंज, सिवान स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अस्पताल को दो रूम हीटर और कंबल प्रदान किए गए। ठंड के मौसम को देखते हुए यह सहयोग प्रसूता महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए बेहद उपयोगी साबित हुआ।
इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एक संक्षिप्त जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम डॉक्टर सोनाली वर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ। उन्होंने शीतकाल के दौरान गर्भवती महिलाओं, प्रसूताओं और नवजात शिशुओं की देखभाल से जुड़ी आवश्यक जानकारियाँ दीं। उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में बच्चों को गर्म रखने, साफ-सफाई और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच बेहद जरूरी है, ताकि किसी भी तरह की जटिलता से बचा जा सके।
क्लब की अध्यक्ष आरती आलोक वर्मा ने कहा कि सेवा भाव ही इनर व्हील क्लब आद्या का मूल उद्देश्य है। नववर्ष की शुरुआत सेवा कार्य से करना क्लब के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि क्लब भविष्य में भी समाज के हर वर्ग के लिए इसी तरह के सेवा कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
सचिव रिंकी कुमारी ने कहा कि जरूरतमंदों के बीच सेवा कर नववर्ष की शुरुआत करना प्रेरणादायक और सुखद अनुभव रहा। वहीं, उपाध्यक्ष रेखा जायसवाल ने ग्रामीण क्षेत्र में सेवा का अवसर मिलने पर विशेष संतोष व्यक्त किया।
अस्पताल प्रबंधन और प्रभारी ने इस सहयोग के लिए क्लब की महिलाओं का आभार जताया। लाभान्वित मरीजों और उनके परिजनों ने ठंड के मौसम में मिले इस सहयोग पर खुशी व्यक्त की।
कार्यक्रम में आरती आलोक वर्मा, रिंकी कुमारी, रेखा जायसवाल, डॉक्टर सोनाली वर्मा, बेबी गुप्ता, बबीता देवी, अंजू गुप्ता, उषा गुप्ता, अंजलि पुष्कर, नीतू सिंह, रिचा सिंह सहित अन्य सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही।






