सावन की दूसरी सोमवारी पर उमड़ा आस्था का सैलाब
स्टेट डेस्क, केएमपी भारत, भागलपुर।
सुल्तानगंज। सावन की दूसरी सोमवारी पर भागलपुर जिले के सुलतानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर जाने वाले लाखों कांवरियों की भीड़ नमामि गंगे घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक उमड़ पड़ी। पूरा इलाका ‘बोल बम’, ‘हर हर महादेव’ और ‘बम बम भोले’ के जयघोष से गूंज उठा। https://youtube.com/shorts/flWSk6TLSyc?si=c9D3ZB7mOKWUPdTf
गंगाजल लेकर रवाना हुए कांवरिये
सुबह से ही श्रद्धालु गंगा स्नान कर गंगाजल भरने में जुटे रहे। जल भरने के बाद वे देवघर के लिए पैदल रवाना हो रहे हैं। खासकर कच्ची कांवरिया पथ पर कांवरियों का हुजूम देखने लायक है। भक्तों की लंबी कतारें और भक्ति में डूबे चेहरे इस धार्मिक यात्रा की भव्यता को दर्शा रहे हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, एसडीआरएफ और गोताखोर मुस्तैद
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। एसडीआरएफ की टीमें लगातार गंगा घाटों पर निगरानी कर रही हैं। वहीं स्थानीय गोताखोरों की मदद से जलस्तर और स्नान क्षेत्र पर विशेष नजर रखी जा रही है। घाटों की बैरिकेडिंग से लेकर एंबुलेंस और राहत शिविर तक, हर व्यवस्था को सक्रिय रखा गया है।
अजगैबीनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

अजगैबीनाथ मंदिर परिसर और आसपास के घाटों पर गंगा स्नान करने वालों की जबरदस्त भीड़ देखी गई। देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु यहीं से कांवर यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना का सिलसिला दिनभर जारी रहा।
व्यवस्था पर निगरानी, प्रशासनिक अमला तैनात
भागलपुर जिला प्रशासन ने पूरे मार्ग पर मोनिटरिंग टीम, स्वास्थ्य दल और जलपान केंद्रों की तैनाती की है। लगातार भ्रमण कर रहे अधिकारी हर बिंदु पर स्थिति का जायजा ले रहे हैं, ताकि कांवरियों को किसी तरह की असुविधा न हो।