पीड़ित छात्र बेहोश होकर गिरा स्कूल कैंपस में, सदर अस्पताल रेफर — आरोपी शिक्षक फरार
सेंट्रल डेस्क l भागलपुर
विकास कुमार l केएमपी भारत न्यूज़ l सहरसा | शिक्षा देने वाला जब अत्याचार करने लगे, तो समाज को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आती है। सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के कचरा कंचनपुर हाई स्कूल में सोमवार को ऐसी ही घटना घटी, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।
जानकारी के अनुसार, स्कूल के वर्ग 3 के छात्र बबलू कुमार ने कक्षा में कोई मामूली सी गलती कर दी थी। इसी बात से गुस्साए शिक्षक आलोक सिंह ने उसकी इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी कि मासूम वहीं क्लासरूम में बेहोश होकर गिर पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन स्कूल पहुंचे और बेहोश बच्चे को तुरंत सौरबाजार प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि शिक्षक ने बच्चे को डंडे से बुरी तरह पीटा, जिससे उसके शरीर पर कई जगहों पर सूजन और चोट के निशान हैं। वहीं घटना के बाद से आरोपी शिक्षक आलोक सिंह मोबाइल स्विच ऑफ कर फरार बताए जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटना दोबारा न हो, इसके लिए आरोपी शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की जाए।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।






