स्कूल जाते समय औरैया मोड़ पर हुआ हादसा, परिजनों में मचा कोहराम
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर


लखीसराय। अभिनंदन कुमार
लखीसराय थाना क्षेत्र के औरैया मोड़ पर सोमवार की सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। एक अनियंत्रित ई-रिक्शा ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें स्कूल जा रही शिक्षिका परिणीता कुमारी (32 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद मची अफरा-तफरी
जानकारी के अनुसार, रामगढ़ चौक प्रखंड के मध्य विद्यालय बिल्लो में कार्यरत शिक्षिका परिणीता कुमारी अपने पति इंद्र भूषण सुमन के साथ स्कूटी से विद्यालय जा रही थीं। जैसे ही वे औरैया मोड़ पहुंचे, सामने से आ रहे एक ई-रिक्शा ने अचानक टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए।
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने परिणीता कुमारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उनके पति इंद्र भूषण सुमन की हालत नाजुक बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है।
परिवार और सहकर्मियों में शोक की लहर
परिणीता कुमारी, लखीसराय बाजार समिति निवासी इंद्र भूषण सुमन की पत्नी थीं। उनकी असामयिक मौत की खबर जैसे ही परिजनों तक पहुंची, घर में कोहराम मच गया। सहकर्मी शिक्षकों और ग्रामीणों ने बताया कि परिणीता कुमारी एक होनहार और कर्तव्यनिष्ठ शिक्षिका थीं, जिनकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ई-रिक्शा चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है। इस हृदयविदारक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।