रिश्वत मांगने की शिकायत पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सिवान का बड़ा कदम, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को चेतावनी
एजुकेशन न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
संवाददाता, सिवान:
सिवान जिले में शिक्षकों के बकाया अंतर वेतन भुगतान को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कड़ा रुख अपनाया है। डीईओ ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों (बीईओ) को स्पष्ट निर्देश दिया है कि शिक्षकों के अंतर वेतन भुगतान से संबंधित सभी कागजात को हस्ताक्षरित कर एक सप्ताह के भीतर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), सिवान को भेजना सुनिश्चित करें।

डीईओ कार्यालय से जारी पत्र में कहा गया है कि कई शिक्षकों ने मोबाइल के माध्यम से शिकायत की है कि उनके बकाया अंतर वेतन भुगतान के लिए आवश्यक दस्तावेज समय पर जिला कार्यालय नहीं भेजे जा रहे हैं। इसके कारण भुगतान में अनावश्यक देरी हो रही है। इतना ही नहीं, कुछ मामलों में शिक्षकों से अनुचित राशि की मांग किए जाने की भी शिकायत सामने आई है, जिसे डीईओ ने गंभीरता से लिया है।
पत्र में साफ तौर पर उल्लेख किया गया है कि शिक्षकों के वैध बकाया का भुगतान कराना विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इस प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीईओ ने सभी बीईओ को चेताया है कि संबंधित दस्तावेजों को रोकना या जानबूझकर विलंब करना अनुशासनहीनता मानी जाएगी।
वहीं, इस आदेश की प्रतिलिपि जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को भी भेजी गई है। शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि यदि अंतर वेतन भुगतान को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या हो या किसी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा अवैध राशि की मांग की जाए, तो वे सीधे संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अथवा जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
इस आदेश के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है और माना जा रहा है कि इससे लंबित अंतर वेतन भुगतान मामलों में तेजी आएगी।






