आयुष्मान भारत योजना में फिर रचा इतिहास, स्वतंत्रता दिवस पर होगा सम्मानित
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना


आरा | ओपी पांडेय। बाबू बाजार स्थित शांति मेमोरियल अस्पताल ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत ‘टॉप परफॉर्मिंग अस्पताल’ का खिताब हासिल किया है। यह सम्मान अस्पताल को लगातार आठवीं बार मिला है, जो जिले के स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का बड़ा प्रमाण है।
जिला पदाधिकारी सह जिला क्रियान्वयन समिति (आयुष्मान भारत) के अध्यक्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर अस्पताल के सीएमडी डॉ. विकास सिंह को प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे।

दिल्ली से आई विशेष टीम ने हाल ही में जिले के विभिन्न निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया था। मूल्यांकन में 24×7 आपातकालीन सेवाएं, आधुनिक तकनीक से ऑपरेशन, बेहतर स्वच्छता व्यवस्था और गुणवत्तापूर्ण इलाज के लिए शांति मेमोरियल अस्पताल को सर्वोच्च स्थान मिला। यहां लेप्रोस्कोपिक और अन्य उन्नत विधियों से ऑपरेशन का कार्य विशेषज्ञ चिकित्सक स्वयं करते हैं।
डॉ. विकास सिंह ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी पूरी टीम को देते हुए कहा कि मरीजों को सर्वोत्तम और सुलभ इलाज उपलब्ध कराना ही उनका मिशन है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में अस्पताल और भी बेहतर सेवाएं देगा।
इस सफलता पर जिले के चिकित्सकों, बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने अस्पताल प्रबंधन को बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि न केवल अस्पताल, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।