“अब समय आ गया है कि हम भी विधानसभा में अपनी आवाज़ उठाएं” – माया रानी https://youtu.be/T8M7RSro_tE?si=-QbZZOLvdNyOgyVh
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
प.चम्पारण (बेतिया)। नरकटियागंज विधानसभा चुनाव में इस बार एक नया रंग देखने को मिलेगा। शहर की जानी-मानी किन्नर प्रतिनिधि माया रानी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान किया है। आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में माया रानी ने कहा कि किन्नर समाज अब सिर्फ आशीर्वाद और समाज सेवा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि विधानसभा तक अपनी आवाज़ ले जाएगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान भाजपा विधायक रश्मी वर्मा ने नरकटियागंज में विकास के नाम पर कुछ नहीं किया। “कोरोना हो, बाढ़ या गरीब बेटियों की शादी – हर मुश्किल में किन्नर समाज ने लोगों का साथ दिया, लेकिन हमारे दर्द को किसी सांसद या विधायक ने नहीं समझा,” माया रानी ने कहा।
बैठक में काजल रानी और पिंकी रानी ने भी कहा कि यह चुनाव सिर्फ सत्ता पाने का साधन नहीं, बल्कि “समान अधिकार और सामाजिक न्याय की लड़ाई” की शुरुआत है। अक्टूबर में नरकटियागंज में देशभर के किन्नर समाज के प्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित करने की भी घोषणा की गई।
कार्यक्रम में अरविंद कुमार, अमित कुमार, फिरोज़ आलम, गौतम कुमार, बृजेश कुमार, पप्पू कुमार समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने जनता से अपील की कि वे बदलाव के इस प्रयास में माया रानी का समर्थन करें।
स्थानीय स्तर पर यह ऐलान चर्चा का विषय बन गया है। अब देखना होगा कि किन्नर समाज की यह नई पहल राजनीति के मैदान में कितनी दूर तक जाती है।