दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील
तीन युवकों की नृशंस हत्या से आहत सांसद राजीव प्रताप रूडी ने जताया गहरा शोक
सारण डीआईजी और सिवान एसपी से की बात, पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग

डिजिटल डेस्क, केएमपी भारत। सीवान
भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मलमलिया पुल के पास तीन युवकों की बेरहमी से हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है। घटना को लेकर सारण सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने घटना की तीव्र निंदा करते हुए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
“अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे, चाहे कोई भी हो” – रूडी
सांसद ने स्पष्ट कहा – “कानून का राज सबसे ऊपर, किसी भी कीमत पर नहीं सहे जाएंगे हत्यारे”
घटना के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कौड़िया गांव के मुन्ना सिंह, रोहित सिंह और कन्हैया सिंह की गोलियों और धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गई। साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सांसद ने इसे एक जघन्य अपराध करार दिया और कहा कि अपराधी किसी भी हाल में बच नहीं सकते।
डीआईजी-एसपी से ली घटना की जानकारी, प्रशासन को दिए निर्देश
सामाजिक तनाव को रोकने और शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील
सांसद रूडी ने सारण डीआईजी निलेश कुमार और सिवान एसपी मनोज तिवारी से फोन पर बात कर पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का सामाजिक तनाव न फैले और सामाजिक सौहार्द बनाए रखा जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन अलर्ट मोड में है और दोषियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
“हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं” – सांसद
शोकाकुल परिवारों को दिलाया भरोसा, हर संभव मदद का आश्वासन
राजनीतिक बयान से इतर सांसद ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा – “यह बेहद पीड़ादायक समय है, हम सभी पीड़ितों के साथ खड़े हैं। सरकार हर तरह से मदद करेगी और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।“