West Champaran: बेतिया में विकास की बड़ी सौगात: पशुपालन व मत्स्य मंत्री ने किया दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र, मछली हाट और अस्पताल का शिलान्यास

Share

कहा- 1300 से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार, बिहार मीठे पानी की मछली उत्पादन में देश में चौथे स्थान पर

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर

बेतिया (प. चम्पारण)। अजय शर्मा
पशुपालन व मत्स्य विभाग की ओर से सोमवार को बेतियावासियों को बड़ी सौगात मिली। मंत्री रेणु देवी ने बेतिया में मछली हाट बाजार, एक लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र और अनुमंडलीय पशुपालन अस्पताल का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। साथ ही दर्जनों लाभुकों के बीच मत्स्य कीट का वितरण भी किया गया।

इस मौके पर प. चम्पारण सांसद डॉ. संजय जायसवाल, नौतन विधायक, चनपटिया विधायक और विभाग की अपर मुख्य सचिव एन. विजयालक्ष्मी सहित सैकड़ों लाभुक और गणमान्य उपस्थित रहे।


300 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार, 1000 से ज्यादा अप्रत्यक्ष अवसर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री रेणु देवी ने कहा कि बेतिया में शुरू हुआ दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र न केवल डेयरी उद्योग को मजबूती देगा, बल्कि 300 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार और 1000 से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार भी प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण इलाकों में मत्स्य और डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रही है।


बिहार का मत्स्य उत्पादन 9.59 लाख मैट्रिक टन

मंत्री ने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि 2024-25 में बिहार का मत्स्य उत्पादन 9.59 लाख मैट्रिक टन रहा है। इसमें प. चम्पारण जिले का योगदान 38,500 मैट्रिक टन है। बिहार देश में मीठे पानी की मछली उत्पादन में चौथे स्थान पर है।


सांसद बोले- एनडीए सरकार में हर क्षेत्र में विकास

सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में विकास हर क्षेत्र में हो रहा है। आज बेतिया को मछली बाजार, दूध प्रसंस्करण केंद्र और अस्पताल की सौगात मिली है। उन्होंने अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवारों को जीत दिलाकर विकास की इस रफ्तार को और तेज करें।


“अनुदान का सदुपयोग करें” – अपर मुख्य सचिव

कार्यक्रम में विभाग की अपर मुख्य सचिव एन. विजयालक्ष्मी ने कहा कि सरकार हर लाभुक तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। जिन लोगों को अनुदान का चेक मिला है, वे उसका सदुपयोग करें और आजीविका में सुधार लाएं।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031