West Champaran: लौरिया में महिला से लूट की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा

Share

दो बदमाश गिरफ्तार, 31,500 रुपये और 4 किलो गांजा बरामद

डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर

प•चम्पारण, बेतिया | अजय शर्मा
लौरिया थाना क्षेत्र में 8 दिसंबर को पैदल घर जा रही एक महिला से हुई लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गुरुवार देर रात पुलिस ने गोबरौरा फाल के पास से दो बदमाशों को गिरफ्तार कर 31,500 रुपये नकद और 4 किलो गांजा बरामद किया। दोनों आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

मंगलसूत्र और 50 हजार की हुई थी लूट

घटना लौरिया–चनपटिया मार्ग पर दुबौलिया के पास उस समय हुई थी, जब महिला पैदल अपने घर जा रही थी। बदमाशों ने उसके पास मौजूद 50 हजार रुपये और मंगलसूत्र छीन लिया था। घटना के बाद दोनों आरोपी बाइक से भागने के दौरान एक स्कूल बस से टकराकर गिर पड़े और घबराहट में बाइक छोड़कर फरार हो गए।

बाइक नंबर ने खोला राज, तकनीकी अनुसंधान से हुई पहचान

नरकटियागंज एसडीपीओ जे.पी. सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। बाइक नंबर और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर दोनों अपराधियों की पहचान पुख्ता की गई।

गोबरौरा फाल से दोनों गिरफ्तार, एक पर पहले से 307 का केस

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के गोबरधना निवासी सकलदेव साह के पुत्र गोल्डू कुमार और संजय प्रसाद के पुत्र कृष्णा कुमार के रूप में हुई है। जांच में पता चला कि गोल्डू के खिलाफ शिकारपुर थाना में पहले से 307 का मामला दर्ज है और वह बीते दिनों सिरिसिया स्थित अपनी मौसी के घर छिपा हुआ था।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि भागने के दौरान मंगलसूत्र खेत में गिर गया था, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031