प. चम्पारण: रामनगर की सड़कों पर रोज का ‘जाम संकट’ — दो घंटे की मशक्कत, ट्रेन तक छूट रही है

Share

रैली बाजार से अंबेडकर चौक तक बंपर जाम; भारी वाहनों और सड़क किनारे ठेलों को वजह बताते नागरिक, प्रशासन पर उदासीनता के आरोप

बिहार डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l मुजफ्फरपुर

प. चम्पारण/रामनगर। रामनगर में सड़क जाम की समस्या अब भीषण रूप ले चुकी है। सोमवार को नगर के कई इलाकों में दो घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। हालत यह रही कि कई राहगीरों की ट्रेन तक छूट गई। रैली बाजार, अंबेडकर चौक, प्रखंड कार्यालय रोड, श्याम ज्योति सिनेमा रोड और त्रिवेणी नहर चौक पर वाहनों की लंबी कतारें लगीं रहीं। इन इलाकों में लोगों को पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया।

नगरवासियों का कहना है कि “हर रोज यही स्थिति रहती है। सुबह से शाम तक जाम की वजह से आने-जाने में घंटों की बर्बादी होती है।” स्थानीय लोग भारी वाहनों के दिनभर परिचालन को जाम का सबसे बड़ा कारण मान रहे हैं। उनका कहना है कि निर्धारित समय के बाहर भी बड़े ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली बेधड़क नगर में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे सड़कें क्षणभर में जाम हो जाती हैं।

वहीं, सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से लगे ठेला-खोमचा भी इस समस्या को और बढ़ा रहे हैं। जगह होने के बावजूद कई दुकानदार आगे बढ़कर ठेला लगाते हैं, जिससे सड़क की चौड़ाई घट जाती है और वाहनों का दबाव बढ़ते ही जाम बन जाता है। बेला गोला से भगत सिंह चौक तक लगभग एक जैसी स्थिति देखने को मिलती है।

नागरिकों ने प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई ना होने से मनमानी बढ़ गई है। पुलिस को भी कई बार सूचना दी जाती है, लेकिन मौके पर पहुंचने में देर होने से लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। मंगलवार को जाम की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई, तब जाकर यातायात कुछ हद तक सामान्य हो पाया।

लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन द्वारा नियमित अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाए और भारी वाहनों के प्रवेश पर नियंत्रण लगाया जाए, तो शहर को रोजाना होने वाले इस जाम से काफी राहत मिल सकती है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031