West Champaran: बेतिया पुलिस लाइन में शहीद जवानों के परिजनों को मिली मदद, बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिया 20-20 लाख का बीमा चेक

Share

डीआईजी बोले—हर परिस्थिति में परिवार के साथ है पुलिस

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर

प. चंपारण, बेतिया | अजय शर्मा
प. चंपारण के बेतिया पुलिस केंद्र स्थित सभागार में सोमवार को भावुक पल देखने को मिला। यहां पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) चंपारण प्रक्षेत्र हरि किशोर राय और पुलिस अधीक्षक बेतिया की मौजूदगी में असमय काल के गाल में समा चुके दो पुलिसकर्मियों के परिजनों को बीमा का चेक सौंपा गया।

स्व. सिमन हांसदा (सहायक अवर निरीक्षक) और स्व. भगवान सिंह (सिपाही 14) की सेवा के दौरान असामयिक मृत्यु हो गई थी। कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के पदाधिकारियों ने उनके परिजनों को 20-20 लाख रुपये का बीमा चेक प्रदान किया।

डीआईजी हरि किशोर राय ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले बैंक ऑफ बड़ौदा ने यहां के सभी पुलिसकर्मियों का सैलरी खाता एसबीआई से अपने यहां मर्ज कराया था। इस खाते के साथ जीवन बीमा की विशेष सुविधा भी दी गई थी। उन्होंने कहा कि यह कदम पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया था।

उन्होंने कहा कि किसी जवान की असामयिक मृत्यु परिवार के लिए असहनीय पीड़ा होती है। ऐसे में यह आर्थिक मदद परिजनों के लिए सहारा साबित होगी। डीआईजी ने स्पष्ट किया कि चंपारण पुलिस हर परिस्थिति में अपने जवानों और उनके परिजनों के साथ खड़ी है।

इस मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और जवानों ने भी स्व. सिमन हांसदा और स्व. भगवान सिंह को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों को ढांढस बंधाया।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram