बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
सीतामढ़ी | अशफाक खान
देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर सीतामढ़ी जिला मोटर कामगार संघ की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन 15 अगस्त को फिजिकल गली, सुनिल लेथ वाले के प्रांगण में हुआ, जहां जिले के विभिन्न मोटरसाइकिल विभाग के सम्मानित मिस्त्री एवं अन्य विभागों से जुड़े मिस्त्री बड़ी संख्या में शामिल हुए।


कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण झंडातोलन रहा, जिसे संघ के सीनियर मिस्त्री मो. शमशाद पेंटर ने संपन्न कराया। झंडा फहराते ही पूरा प्रांगण देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। सभी ने एक साथ राष्ट्रीय गान गाया और देश के शहीदों को नमन किया।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख सदस्यों में भिखारी शर्मा, राजेश कुमार, मो. असगर, प्रमोद मिस्त्री, मो. सलामत, लालबाबू शर्मा, विरेंद्र शर्मा, शिवजी ठाकुर, राज कुमार, जयनंदन कुमार, मो. शराफत, सिकंदर, इश्तेयाक खान और रामनिवास शामिल थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि स्वतंत्रता दिवस न केवल आज़ादी का पर्व है, बल्कि यह हमें देश के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने की प्रेरणा देता है।

संघ के सदस्यों ने यह भी संकल्प लिया कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी और लगन से काम करेंगे, जिससे जिले का नाम रोशन हो। कार्यक्रम के अंत में मिठाई बांटी गई और एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गईं।