बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़
सहरसा/बिहारशरीफ। संवाददाता – विकास कुमार, अविनाश पांडेय।
बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राज्य का सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। सहरसा से लेकर बिहारशरीफ तक नेताओं की ताबड़तोड़ सभाओं ने माहौल को पूरी तरह चुनावी बना दिया है। एक ओर महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने सहरसा में एनडीए सरकार पर करारा हमला बोला, तो दूसरी ओर बिहारशरीफ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सहरसा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एनडीए के पक्ष में जनसभा कर विपक्ष पर पलटवार किया।
तेजस्वी बोले — “भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से बेहाल जनता, अब बदलाव का वक्त”
सहरसा जिले के सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सलखुआ स्थित महंत मिट्ठू दास हाई स्कूल मैदान में शुक्रवार को महागठबंधन की ओर से आरजेडी प्रत्याशी यूसुफ सलाहउद्दीन के समर्थन में आयोजित जनसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “नीतीश सरकार के राज में पूरा तंत्र भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। बिना पैसे के किसी का काम नहीं होता। बेरोजगारी अपने चरम पर है, इसलिए अब इस सरकार को बदलने का वक्त आ गया है।”
तेजस्वी ने लोगों से जाति-धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर अच्छे शासन के लिए वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस बार जनता शिक्षा, रोजगार और विकास के मुद्दे पर मतदान करेगी, न कि झूठे वादों पर।
मुकेश सहनी ने कहा — “महागठबंधन बनाएगा इतिहास, तेजस्वी होंगे मुख्यमंत्री”
वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने जनसभा में लालू यादव, राहुल गांधी और सोनिया गांधी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि “आजाद भारत में पहली बार एक मछुआरे के बेटे को डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा की गई है।” उन्होंने दावा किया कि इस बार महागठबंधन 243 सीटों पर जीत दर्ज कर बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाएगा। सहनी ने कहा कि यह चुनाव गरीब, पिछड़े और वंचितों की आवाज बुलंद करने का है।
बिहारशरीफ में अमित शाह की जनसभा 25 अक्टूबर को, डॉ. सुनील कुमार ने दिया आमंत्रण
उधर, बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र में शनिवार 25 अक्टूबर को होने वाली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा को लेकर बीजेपी खेमे में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि “अमित शाह श्रम कल्याण मैदान में दोपहर 1 बजे जनता को संबोधित करेंगे।”
उन्होंने कहा कि यह सभा बिहार में विकास, सुशासन और स्थायी परिवर्तन के संकल्प को और मज़बूती देगी। उन्होंने जनता से भारी संख्या में पहुंचकर इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनने की अपील की।
डॉ. कुमार ने विश्वास जताया कि “अमित शाह का संबोधन कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरेगा और बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है।”
मोहन यादव ने सौरबाजार में की सभा, कहा — “जनता पहचान चुकी है कुशासन और सुशासन में फर्क”
सहरसा के सौरबाजार हाई स्कूल मैदान में शुक्रवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एनडीए प्रत्याशी डॉ. आलोक रंजन झा के समर्थन में चुनावी सभा की। उनके साथ बेतिया सांसद संजय जयसवाल और केंद्रीय मंत्री सतीशचंद्र दूबे भी मौजूद थे।
सभा को संबोधित करते हुए डॉ. यादव ने कहा कि “बिहार के लोग समझ चुके हैं कि कौन कुशासन देता है और कौन सुशासन। इस बार भी बिहार की जनता एनडीए को भारी बहुमत से जीताएगी।” उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विकास के नाम पर भ्रम फैलाने वालों को जनता अब जवाब देगी।
सियासी जंग में जोश और जुबानी वार दोनों तेज
बिहार की सियासत अब पूरी तरह जोश से भर चुकी है। जहां महागठबंधन के नेता बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और सामाजिक न्याय को मुद्दा बना रहे हैं, वहीं एनडीए विकास, सुशासन और स्थिर सरकार के नारे के साथ जनता तक पहुंच रहा है।
25 अक्टूबर को अमित शाह की जनसभा के बाद यह मुकाबला और गरमाने वाला है। जनता अब बारीकी से नेताओं की बात सुन रही है — फैसला नवंबर में मतपेटियों से निकलेगा, लेकिन अभी सड़कों पर सिर्फ एक ही नारा गूंज रहा है — “कौन बनाएगा बिहार का भविष्य?”









