Sonipat (Haryana) news: पूर्वांचल भवन में जुटे हरियाणा-बिहार के प्रमुख चेहरे, चुनाव में भागीदारी को लेकर दिखा उत्साह

Share

एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत करनाल में बिहार चुनाव पर जागरूकता कार्यक्रम

सेंट्रल डेस्क, केएमपी भारत, सोनीपत (हरियाणा)

करनाल | विशेष संवाददाता
‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के तहत करनाल के मोहद्दीपुर मंडल स्थित छठ घाट पार्क में पूर्वांचल भवन में रविवार को बिहार चुनाव को लेकर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा और बिहार प्रवासी समाज की एकजुटता देखने को मिली। आयोजन में कई प्रमुख नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

निर्मला बैरागी: “बिहार प्रवासी एकजुट, चुनाव में दिखेगा गजब का उत्साह”

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं ओबीसी की अध्यक्ष एवं पूर्व भाजपा महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती निर्मला बैरागी ने कहा कि घरौंडा क्षेत्र के सभी पूर्वांचल और बिहार के प्रवासी बड़ी संख्या में बिहार चुनाव में भाग लेने के लिए फार्म भर रहे हैं। उन्होंने कहा—

“हमारी पार्टी और सरकार हमेशा बिहार प्रवासियों की भलाई के लिए कटिबद्ध है। अनेक जनकल्याण योजनाओं का लाभ प्रवासियों को मिल रहा है।”
उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा सरकार ने बिहार प्रवासियों के लिए करनाल में सबसे बड़ा छठ पार्क बनवाया है। जल्द ही उसका और सौंदर्यीकरण कर उसे और बेहतर बनाया जाएगा, जिससे छठ पूजा जैसे पर्वों में लोगों को और सहूलियत हो।

अभिमन्यु सिंह पटेल: “कोई भी वोटर वंचित न रह जाए, यही हमारा लक्ष्य”

कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता, भाजपा समर्थक मंच के राष्ट्रीय महामंत्री एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत के सह संयोजक श्री अभिमन्यु सिंह पटेल, जो सोनीपत से प्रवास पर करनाल पहुंचे थे, ने प्रवासी बिहारियों से अपील की कि वे समय रहते वोटर कार्ड का सत्यापन करवा लें।

उन्होंने बताया—

“हरियाणा में लगभग 5 लाख बिहार प्रवासी रहते हैं। हमारी कोशिश है कि सभी लोग बिहार चुनाव में हिस्सा लें। वेरिफिकेशन ऑनलाइन और अपने गांव से भी कराया जा सकता है।”

स्थानीय नेतृत्व ने दिखाई प्रतिबद्धता

कार्यक्रम में मोहद्दीपुर मंडल अध्यक्ष सचिन राणा, घरौंडा विधानसभा संयोजक जोगिंदर राणा, मंडल महामंत्री विक्रम जी, वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश राठौर, पूर्वांचल से राम आसरे जी, राम प्रीत जी, रमेश प्रसाद जी, संजय राय जी और विकास जी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने बिहार चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।


पूर्वांचल भवन में छाया एकता और संकल्प का माहौल

कार्यक्रम में पूर्वांचल समाज की एकजुटता, बिहार चुनाव को लेकर उत्साह और वोटिंग के लिए लोगों की तैयारियों ने यह साबित कर दिया कि देश की लोकतांत्रिक ताकत सिर्फ क्षेत्रीय सीमाओं में नहीं बंधी, बल्कि हर कोने में एकजुट होकर अपना कर्तव्य निभा रही है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930