गोरखपुर : पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या, गन्ने के खेत में खून से लथपथ मिला शव

Share

मोबाइल लोकेशन से हुई पहचान, सिर और शरीर पर गंभीर चोट के निशान; पुलिस ने तीन नामजद समेत चार पर दर्ज की FIR

बस्ती (कप्तानगंज): कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रैजल गांव के पास रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। पूर्व ग्राम प्रधान शिवप्रसाद चौधरी के पुत्र ध्रुवचंद्र चौधरी (निवासी कौड़ीकोल गांव) की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंक दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और तीन नामजद आरोपियों समेत एक अज्ञात व्यक्ति पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

शनिवार रात से था लापता, रविवार देर रात मिला शव

परिजनों के अनुसार, ध्रुवचंद्र चौधरी शनिवार रात 10 बजे घर से पेशाब के लिए निकले थे और फिर वापस नहीं लौटे। काफी देर तक जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिवार ने खोजबीन शुरू की। रविवार की रात करीब 11 बजे मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने पर पता चला कि लोकेशन रैजल गांव के पास एक गन्ने के खेत में आ रही है। जब वहां परिजन पहुंचे तो ध्रुव का खून से लथपथ शव मिला, जो संदिग्ध हालात में पड़ा था।

शरीर पर गंभीर चोटें, हत्या के बाद शव को फेंकने की आशंका

शव को देखने से स्पष्ट था कि उसकी बेरहमी से पिटाई की गई थी। सिर और शरीर पर कई गहरे घाव के निशान थे। युवक की मोबाइल फोन भी शव के पास पड़ी मिली। परिवार का आरोप है कि हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया ताकि मामला दबाया जा सके।

फॉरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारियों ने किया मौके का मुआयना

सूचना मिलने पर फॉरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए। सीओ कलवारी प्रदीप त्रिपाठी, कप्तानगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ समेत पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। बाद में पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और जांच का निर्देश दिया।

हत्या में प्रयुक्त बांस और रस्सी बरामद, आशनाई को बताया जा रहा वजह

पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त बांस और रस्सी भी बरामद की है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आशनाई का प्रतीत हो रहा है, जिसकी जांच की जा रही है। तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।

ग्रामीणों में रोष, गांव में पसरा सन्नाटा

घटना के बाद गांव में तनाव और मातम का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यह वारदात क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। परिजन दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930