गोरखपुर में रंगदारी के लिए पूर्व प्रधान के बेटे का अपहरण, कमरे में बंद कर की गई बेरहमी से पिटाई

Share

हथियारों से लैस बदमाशों ने बीच बाजार से उठाया, पुलिस ने युवक को छुड़ाया, तीन आरोपितों की तलाश में जुटी टीम

गगहा क्षेत्र की वारदात, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) : गगहा थाना क्षेत्र में रंगदारी की मांग पूरी न होने पर बदमाशों ने पूर्व प्रधान के बेटे की सरेराह पिटाई की और फिर जबरन गाड़ी में बैठाकर अगवा कर लिया। युवक को एक कमरे में बंद कर फिर से पीटा गया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।घटना रविवार रात की बताई जा रही है। गगहा पुलिस ने सूचना मिलते ही युवक को सुरक्षित बरामद कर लिया है। पुलिस ने पूर्व प्रधान की तहरीर पर तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

थार गाड़ी में पहुंचे हमलावर, असलहा और डंडे से लैस थे तीनों आरोपी

पूर्व प्रधान मनोज पाठक का चिमटा गांव के पास हाटा बाजार चौराहे पर फर्नीचर का शोरूम है। रविवार रात करीब 12:15 बजे उनका बेटा शिवम पाठक दुकान पर मौजूद था। आरोप है कि छपरा गांव निवासी चंद्रकेश यादव, मोनू यादव और यश यादव थार गाड़ी से वहां पहुंचे।तीनों के हाथों में असलहे और डंडे थे। दुकान पर पहुंचते ही उन्होंने रंगदारी की मांग की। जब शिवम ने इसका विरोध किया तो तीनों ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।

वायरल वीडियो में दिखी बर्बरता, युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया

1:05 मिनट के वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो युवक डंडों से पीट रहे हैं, जबकि एक सफेद शर्ट पहना युवक मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो बना रहा है। पीड़ित शिवम भागने की कोशिश करता है, लेकिन हमलावर उसे दौड़ाकर पकड़ते हैं और लगातार मारते रहते हैं। इसके बाद शिवम को जबरन गाड़ी में बैठाकर उठा ले जाया गया और लौहरपुर गांव के पास स्थित कृष्णा मॉडल शॉप के पीछे एक कमरे में बंद कर फिर से बुरी तरह पीटा गया।

राहगीरों से मांगी मदद, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छुड़ाया

किसी तरह से शिवम ने मौके पर पहुंचे कुछ राहगीरों से मदद लेकर गगहा थाने में सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को सुरक्षित बाहर निकाला।पूर्व प्रधान मनोज पाठक ने बेटे के अपहरण और हत्या की नीयत से हमला किए जाने की तहरीर गगहा थाने में दी है। तहरीर के आधार पर तीनों युवकों के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

इलाके में दहशत का माहौल, लोग सहमे, पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी

घटना के बाद हाटा बाजार क्षेत्र और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। लोग सहमे हुए हैं। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कई संभावित ठिकानों पर दबिश शुरू कर दी है।

पुलिस का बयान : जल्द सामने आएगा पूरा सच”

युवक की पिटाई करने वाले उसके पूर्व परिचित हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह मामला रंगदारी का है या रंजिशन मारपीट का, जांच में जल्द स्पष्ट हो जाएगा। आरोपितों की तलाश जारी है।”

सुधीर जायसवाल, एसपी क्राइम

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930