Gorakhpur News: ट्रेनिंग के दौरान गिरा एसएसबी रिक्रूट, मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले तोड़ा दम

Share

सुबह की दौड़ बना जिंदगी की आखिरी दौड़, 45 वर्षीय रिक्रूट रमेश कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था मृतक, हाल ही में एसएसबी में हुआ था चयन

सेंट्रल डेस्क केएमपी भारत, गोरखपुर

गोरखपुर। फर्टिलाइजर स्थित सशस्त्र सीमा बल (SSB) कैंप में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रेनिंग के दौरान एक रिक्रूट बेहोश होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे एम्बुलेंस से बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ जब 45 वर्षीय रिक्रूट रमेश कुमार दौड़ते समय अचानक गिर पड़ा। मौके पर मौजूद प्रशिक्षक और साथी जवानों ने तुरंत उसे प्राथमिक चिकित्सा दी और 6:35 बजे एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज रवाना किया।

हिमाचल के कांगड़ा जिले से था रिक्रूट, गोरखपुर यूनिट में ले रहा था प्रशिक्षण

मृतक की पहचान हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बैजनाथपुर स्थित भारिर गांव निवासी रमेश कुमार के रूप में हुई है। वह हाल ही में एसएसबी में चयनित हुआ था और गोरखपुर की यूनिट में प्रारंभिक ट्रेनिंग ले रहा था।

एसएसबी अधिकारियों ने दी पुलिस को सूचना, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा रहस्य

मौके पर मौजूद एसएसबी के एएसआई विवेक कुमार ने घटना की जानकारी गुलरिहा थाना पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी अभिनव त्यागी खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि—

“पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी। प्राथमिक रूप से हार्ट फेलियर की आशंका जताई जा रही है, लेकिन जांच पूरी होने तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।”


रिक्रूट की उम्र और सेहत बनी जांच का विषय

आमतौर पर रिक्रूट की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होती है, ऐसे में रमेश कुमार की उम्र (करीब 45 वर्ष) को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि यह विशेष भर्ती प्रक्रिया के तहत हुआ चयन था।

शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा

गोरखपुर पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को उनके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। फिलहाल एसएसबी कैंप में शोक की लहर है और ट्रेनिंग फिलहाल रोक दी गई है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031