गोरखपुर: नदियां शरीर की धमनियों की तरह, इनका संरक्षण जरूरी: सीएम योगी

Share

सूर्यकुंडधाम में 4.52 करोड़ की लागत से बने कल्याण मंडपम का लोकार्पण

पर्यावरणीय जागरूकता और विकास योजनाओं पर दिया जोर

केएमपी भारत डेस्क। गोरखपुर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर के सूर्यकुंडधाम नगर में 4.52 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कल्याण मंडपम का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने जनसमूह को संबोधित करते हुए जल संरक्षण, पर्यावरण संतुलन, स्मार्ट सिटी विकास और नागरिक सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर जोर दिया। सीएम योगी ने कहा कि नदियां हमारे शरीर की धमनियों की तरह हैं, और उनका संरक्षण आज समय की सबसे बड़ी जरूरत है।


जलवायु संकट से निपटने को जरूरी है नदी पुनर्जीवन और पौधारोपण

मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि यदि नदियों का समय रहते पुनर्जीवन नहीं किया गया तो भविष्य में जल संकट एक गंभीर समस्या बन सकता है। उन्होंने नदियों के कैचमेंट एरिया में बड़े पैमाने पर पौधारोपण को अनिवार्य बताते हुए “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को भावनात्मक और सांस्कृतिक जुड़ाव का माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से यह अभियान पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ संस्कृति और पूर्वजों के सम्मान का प्रतीक बन सकता है।


तेज़ी से बदल रहा है गोरखपुर का स्वरूप

सीएम योगी ने कहा कि एक समय था जब गोरखपुर में एक भी रिंग रोड नहीं थी, लेकिन अब शहर के चारों ओर आंतरिक और बाहरी रिंग रोड का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है। गोरखपुर से पिपराइच, कुशीनगर, देवरिया और वाराणसी जैसे शहरों तक सभी प्रमुख मार्ग फोरलेन हो चुके हैं। मेडिकल कॉलेज रोड सहित कई प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण भी किया जा चुका है।


सुरक्षित गोरखपुर के लिए तकनीक का उपयोग जरूरी

मुख्यमंत्री ने नागरिकों से घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि तकनीक आज नागरिक सुरक्षा का मजबूत माध्यम बन चुकी है। यदि प्रशासन और नागरिक मिलकर कार्य करें, तो गोरखपुर को ‘सेफ सिटी’ के रूप में विकसित किया जा सकता है।


जल निकासी और स्वच्छता पर विशेष निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून से पहले नालों की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन और नालों के नेचुरल ट्रीटमेंट की व्यवस्था को अपनाने की बात कही। तकिया घाट पर किए गए सफल प्रयोग को उन्होंने अन्य स्थानों पर लागू करने का सुझाव भी दिया।


कल्याण मंडपम: आमजन के लिए सुलभ सुविधा

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि गोरखपुर नगर निगम उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा निगम है, जिसने ‘कल्याण मंडपम’ जैसी योजना शुरू की है। अब आमजन ₹11,000 से ₹25,000 में विवाह और अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के लिए स्थान बुक कर सकते हैं। गोरखपुर में 7 कल्याण मंडपम का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें से दो का लोकार्पण हो चुका है। उन्होंने इसे सामाजिक समानता की दिशा में एक सार्थक प्रयास बताया।


नागरिक सहभागिता से ही होगा स्मार्ट गोरखपुर का निर्माण

सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर का विकास केवल सड़कों और भवनों से नहीं होगा, बल्कि इसके लिए नागरिकों की संवेदनशीलता, पर्यावरणीय जिम्मेदारी और सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे कल्याण मंडपम सहित अन्य योजनाओं का लाभ उठाएं और स्वच्छ, सुंदर, सुरक्षित, और स्मार्ट गोरखपुर के निर्माण में योगदान दें।


21 जून को योग दिवस और 23 जून को बलिदान दिवस पर विशेष कार्यक्रमों का आह्वान

मुख्यमंत्री ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हर वार्ड और मोहल्ले में योग कार्यक्रमों के आयोजन की अपील की। इसके साथ ही 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम को जनअभियान के रूप में मनाने का आग्रह किया।


Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930